OPERATION SINDOOR : भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालत बन गए हैं. भारत ने 7 मई की सुबह POK में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. भारत ने कुल 9 जगहों पर आतंकी के बेस को तबाह किया. वहीँ अब इन सभी के बीच भारत और पाकिस्तान में हालत बेहद नाज़ुक हो चुके हैं. इन सभी के बीच एक खबर ये निकल कर सामने आ रही है कि क्या IPL 2025 रद्द हो जायेगाय़
क्या आईपीएल के बाकी बचे मुक़ाबले अब नहीं खेले जायेंगे. अगर युद्ध आगे बढ़ता है तो क्या बीच में ही रोक दिया जायेगा आईपीएल 2025? इन सभी चीज़ों के बीच आखिर BCCI क्या फैसला लेगा. आइये आपको समझते हैं इस लेख में की आखिर क्या होगा BCCI का अगला रुख.
क्या बंद होगा IPL?
भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने पर अब हमला किया तब आधी रात का समय हो रहा था. तभी से कुछ देर पहले दुनिया की सबसे बड़ी प्रीमियर लीग आईपीएल का 56वां मुक़ाबला खेला गया था. वानखेड़े में खेले गए इस मुक़ाबले में मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा.
बीच में बारिश भी हुई और डकवर्थ लुइस नियम के तहत गुजरात ने 3 विकेट से इस मुक़ाबले को अपने नाम किया. वहीँ इसी बीच अब इस बात की चर्चा होने लगी है की अगर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग शुरू होती है, जिसके आसार दिख भी रहे हैं तो ऐसे में क्या आईपीएल को बीच में बंद कर दिया जायेगा?
क्या होगा अंतिम फैसला?
भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालत बनते जा रहे हैं. दोनों देशों के बीच हालत बिलकुल भी सामने नहीं है. पहलगाम हमले का भारत ने बदला लिया और OPERATION SINDOOR चलाया. वहीँ इसी बीच अगर आईपीएल की बात करे तो आईपीएल को लेकर अंतिम फैसला BCCI को ही लेना है. बोर्ड इस बड़ी घटना पर पैनी नज़र बनाये हुआ है.
अगर बोर्ड को ऐसा लगता है की मैच को रद्द किया जायेगा तो बोर्ड ज़रूर ये फैसला लेगा. फिलहाल ऐसी कोई स्थिति दिख नहीं रही है की आईपीएल को रद्द किया जाये. फ़िलहाल आईपीएल के मुक़ाबले तय समय के अनुसार चलते रहेंगे.
ये भी पढ़ें : Indian Idol ने नकारा, तो IPL ने दिया मौका, अब ये दिग्गज क्रिकेट के मैदान दिखा रहा जलवा
कब ख़त्म हो रहा IPL?
अगर आईपीएल की बात करे तो आईपीएल अब अपने अंतिम चरणों में है. इस लीग में कई मुक़ाबले खेले जा चुके हैं. इस लीग की का फाइनल मुक़ाबला 25 मई को खेला जायेगा. फिलहाल टूर्नामेंट के प्लेऑफ के लिए रेस जारी है. 4 टीमों के बीच फिर फाइनल के टिकट का मुकाबला होगा. जो दो टीमें वो टिकट जीतेंगी उनके बीच 25 मई को फाइनल खेला जाएगा. अब देखना होगा की इस बार का आईपीएल मुक़ाबला कौन सी टीम जीत हासिल करती है.
ये भी पढ़ें : KKR vs CHE Match 57, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team- TATA IPL, 2025