Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2026 के लिए सभी 10 टीमों के हेड कोच के नाम का ऐलान, 3 भारतीय तो 7 विदेशियों के पास जिम्मेदारी

IPL 2026 के लिए सभी 10 टीमों के हेड कोच के नाम का ऐलान, 3 भारतीय तो 7 विदेशियों के पास जिम्मेदारी

All 10 Teams Head Coaches For IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। 15 नवंबर को सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट का खुलासा कर दिया और अब अगले महीने की 16 तारीख को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन का आयोजन होना है।

इस मिनी ऑक्शन से पहले आईपीएल 2026 में शामिल सभी 10 टीमों ने अपने हेड कोच की घोषणा कर दी है। काफी सारी टीमों ने पुराने हेड कोच को रिटेन किया है, जबकि कुछ ने बदलाव भी किए हैं।

IPL 2026 के लिए इन 2 टीमों ने बदला अपना हेड कोच

IPL 2026 के लिए सभी 10 टीमों के हेड कोच के नाम का ऐलान, 3 भारतीय तो 7 विदेशियों के पास जिम्मेदारी

आईपीएल 2025 में कई टीमों का फ्लॉप प्रदर्शन रहा लेकिन हेड कोच का बदलाव सिर्फ 2 ने ही किया है। ये दोनों ही टीमें आईपीएल में टाइटल जीत चुकी हैं लेकिन पिछले सीजन प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थीं। ये दोनों टीमें क्रमशः कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स हैं। आईपीएल के 18वें सीजन में KKR ने 12 अंक के साथ आठवें स्थान पर लीग स्टेज समाप्त की थी, वहीं राजस्थान ने 8 अंक के लेकर नौवें स्थान पर टूर्नामेंट का समाप्त किया था।

खराब प्रदर्शन के कारण केकेआर ने अपने हेड कोच चंद्रकांत पंडित को हटा दिया और उनकी जगह कोचिंग स्टाफ में पहले से शामिल अभिषेक नायर को मुख्य कोच बना दिया। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रविड़ को हटाकर अपनी टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा को एक बार फिर से अपना हेड कोच बनाया है।

संगकारा ने आईपीएल 2021 से लेकर 2024 तक इस रोल को निभाया था लेकिन फिर द्रविड़ की वापसी के कारण उन्हें हटा दिया गया था। हालांकि, अब वो फिर से हेड कोच बना दिए हैं।

IPL 2026 के लिए इन 8 टीमों ने अपने पुराने हेड कोच पर बरकरार रखा भरोसा

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर अन्य 8 टीमों ने आईपीएल 2026 के लिए अपने हेड कोच नहीं बदले हैं। आईपीएल 2025 का ख़िताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एंडी फ्लावर पर भरोसा बरकरार रखा है। वहीं, फाइनल हारने वाली पंजाब किंग्स की कमान एक बार फिर से रिकी पोंटिंग के हाथों में होगी।

मुंबई इंडियंस ने भी श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने के साथ अपने रिश्ते को बरकरार रखा है और आगामी सीजन में वही हेड कोच के रूप में नजर आएंगे। गुजरात टाइटंस ने भी अपना भरोसा आशीष नेहरा पर बनाए रखा है, जिनकी कोचिंग में टीम ने अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब जीता था।

दिल्ली कैपिटल्स ने निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद किसी बड़े नाम को हेड कोच के रूप में नहीं साइन किया है और हेमंग बदानी के साथ फिर से करार किया है। सनराइजर्स हैदराबाद भी बदलाव के मूड में नहीं दिखी और न्यूजीलैंड के दिग्गज डेनियल विटोरी को बतौर हेड कोच बरकरार रखा है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी कोई बदलाव नहीं किया है और जस्टिन लैंगर को कोचिंग की जिम्मेदारी सौंप रखी है। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने भी आईपीएल 2026 के लिए अपने पुराने हेड कोच स्टीफन फ्लेमिन को बरकरार रखा है।

IPL 2026 के लिए सभी टीमों के हेड कोच पर एक नजर

टीम हेड कोच बदलाव हुआ या नहीं
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अभिषेक नायर ✔ बदला गया (चंद्रकांत पंडित OUT)
राजस्थान रॉयल्स (RR) कुमार संगकारा ✔ बदला गया (राहुल द्रविड़ OUT)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) एंडी फ्लावर ❌ नहीं
पंजाब किंग्स (PBKS) रिकी पोंटिंग ❌ नहीं
मुंबई इंडियंस (MI) महेला जयवर्धने ❌ नहीं
गुजरात टाइटंस (GT) आशीष नेहरा ❌ नहीं
दिल्ली कैपिटल्स (DC) हेमंग बदानी ❌ नहीं
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) डेनियल विटोरी ❌ नहीं
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) जस्टिन लैंगर ❌ नहीं
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) स्टीफन फ्लेमिंग ❌ नहीं

 

FAQs

IPL 2026 के लिए किन 2 टीमों ने अपने हेड कोच बदले हैं?
IPL 2026 के लिए RR और KKR ने अपने हेड कोच बदले हैं।
IPL 2026 के लिए किन टीमों के हेड कोच भारतीय हैं?
IPL 2026 के लिए दिल्ली, गुजरात और कोलकाता के हेड कोच भारतीय हैं।

यह भी पढ़ें: BCCI ने किया बड़ा ऐलान, इस देश में होगी IPL 2026 की नीलामी, ऑक्शन की डेट भी आई सामने

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!