IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन यानी आईपीएल 2026 के शुरू होने में अभी कई महीनों का समय बाकी है लेकिन इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है। अगले सीजन से पहले मिनी ऑक्शन का आयोजन होना है और इससे जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
अपडेट के सामने आने के कारण फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई है कि किन खिलाड़ियों को रिलीज किया जाएगा और कौन से खिलाड़ी रिटेन होंगे।
IPL 2026 के मिनी ऑक्शन को लेकर सामने आया ये बड़ा अपडेट
आईपीएल 2026 का आयोजन तो अगले साल होना है लेकिन फैंस के मन में यह जानने की जिज्ञासा थी कि मिनी ऑक्शन कब होगा। इसको लेकर अब क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बड़ा अपडेट दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल के 19वें सीजन से पहले होने वाला मिनी ऑक्शन दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में हो सकता है। वहीं इसके लिए संभावित विंडो 13 से 15 दिसंबर के बीच बताई गई है। इस चीज की पुष्टि फ्रेंचाइजी के अधिकारियों ने की है।
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया है कि मिनी ऑक्शन का आयोजन भारत में ही हो सकता है। पिछली बार आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन हुआ था जो सऊदी के जेद्दाह में हुआ था।
IPL 2026 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की अंतिम तारीख भी आई सामने!
हर बार जब आईपीएल में ऑक्शन होना होता है तो उससे पहले एक तारीख निर्धारित कर दी जाती है। उस दिन शाम तक सभी टीमों के पास अपनी-अपनी पसंद के खिलाड़ियों को चुनकर रिटेंशन लिस्ट बनाने का समय होता है। जो खिलाड़ी रिटेन नहीं किए जाते हैं, उनके पास ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन कराने का मौका रहता है।
इस बार 15 नवंबर या उससे पहले तक सभी टीमों के पास खिलाड़ियों को रिलीज करने का समय रहेगा और उसके बाद उन्हें अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान करना होगा।
इन खिलाड़ियों पर मंडरा रहा है रिलीज किए जाने का खतरा
रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दीपक हूडा, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, सैम करन और डेवोन कॉनवे को भी रिलीज कर सकती है। वहीं, आर अश्विन के संन्यास के कारण टीम के पास पहले से ही पर्स में 9.75 करोड़ की राशि जुड़ गई है। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम कप्तान संजू सैमसन, वानिन्दु हसरंगा और महीश तीक्षणा को रिलीज करने का फैसला ले सकती है।
अन्य खिलाड़ियों में टी नटराजन, मिचेल स्टार्क, आकाशदीप, मयंक यादव और डेविड मिलर का नाम भी रिलीज होने वाले खिलाड़ियों में शामिल नजर आ सकता है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़) भी ऑक्शन में नजर आ सकते हैं।
IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले सभी टीमों के द्वारा रिलीज किए जा सकते खिलाड़ियों की संभावित लिस्ट
1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – लियाम लिविंगस्टोन, रसिख सलाम दार, नुवान तुषारा
2. पंजाब किंग्स – ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, यश ठाकुर, मार्कस स्टोइनिस
3. चेन्नई सुपर किंग्स – दीपक हूडा, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, सैम करन, आर अश्विन (रिटायर्ड) और डेवोन कॉनवे
4. मुंबई इंडियंस – रीस टॉपली, रॉबिन मिंज, अर्जुन तेंदुलकर, कर्ण शर्मा, मुजीब उर रहमान, रिचर्ड ग्लीसन
5. कोलकाता नाइट राइडर्स – वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, एनरिक नॉर्टेजे
6. दिल्ली कैपिटल्स – फाफ डू प्लेसी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा
7. राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, महीश तीक्षणा, वानिन्दु हसरंगा, क्वेना मफाका
8. सनराइजर्स हैदराबाद – ईशान किशन, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, कामिन्दु मेंडिस, राहुल चाहर
9. लखनऊ सुपर जायंट्स – मयंक यादव, रवि बिश्नोई, आकाशदीप, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शमार जोसेफ
10. गुजरात टाइटंस – डेविड मिलर, जयंत यादव, दशुन शनाका, इशांत शर्मा, करीम जनत