Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2026 Auction Live: कैमरन ग्रीन पर हुई पैसों की बरसात, KKR ने इस बड़ी रकम में अपनी टीम में किया शामिल

IPL 2026 Auction Live: कैमरन ग्रीन पर हुई पैसों की बरसात, KKR ने इस बड़ी रकम में अपनी टीम में किया शामिल

IPL 2026 Auction Live: आईपीएल के 19वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन अबू धाबी में हो रहा है और इसमें पहले ही राउंड में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर बंपर बोली लगी और वो लीग इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। ग्रीन का नाम ऑक्शन से पहले ही सुर्ख़ियों में था, क्योंकि उनके जैसे पेस ऑलराउंडर की टी20 फॉर्मेट में अहमियत काफी ज्यादा है।

IPL 2026 के लिए KKR में शामिल हुए ग्रीन

IPL 2026 Auction Live: कैमरन ग्रीन पर हुई पैसों की बरसात, KKR ने इस बड़ी रकम में अपनी टीम में किया शामिल

कैमरन ग्रीन का नाम IPL 2026 के ऑक्शन में आते ही माहौल पूरी तरह गर्म हो गया और पहले ही बड़े नाम पर पैसों की जबरदस्त बारिश देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर सभी फ्रेंचाइज़ियों की नजरें टिकी हुई थीं और जैसे ही उनका नाम नीलामी में आया, ऑक्शन टेबल पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला।

शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कैमरन ग्रीन को लेकर टक्कर देखने को मिली लेकिन फिर आरआर ने 13.40 करोड़ के बाद अपना मुंह फेर लिया। तब चेन्नई सुपर किंग्स की एंट्री हुई और केकेआर के साथ उसने काफी देर तक लड़ाई की लेकिन लंबी बिडिंग वॉर के बाद, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ में ग्रीन को खरीद लिया।

बेस प्राइस – 2 करोड़
मिलने वाली राशि – 25.20 करोड़
खरीदने वाली टीम – कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

कैमरन ग्रीन का T20 और IPL में ऐसा है प्रदर्शन

कैमरन ग्रीन के T20 करियर आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 63 मैचों में 57 पारियां खेलते हुए 1334 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 33.35 और स्ट्राइक रेट 151.07 का रहा है। T20 में ग्रीन के नाम 1 शतक और 8 अर्धशतक दर्ज हैं, जो उनकी आक्रामक और भरोसेमंद बल्लेबाज़ी को दर्शाता है। इसके अलावा गेंदबाजी में ग्रीन ने 28 विकेट झटके हैं। आईपीएल में ग्रीन के नाम 29 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 707 रन दर्ज हैं। वहीं, उन्होंने 16 विकेट लिए हैं।

FAQs

कैमरन ग्रीन को IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में KKR ने कितनी रकम में खरीदा?
25.20 करोड़
कैमरन ग्रीन को अपने 2 करोड़ के बेस प्राइस से कितने गुना ज्यादा रकम मिली है?
12.6 गुना

यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction Live: डेविड मिलर को ऑक्शन में मिली 2 करोड़ की रकम, इस टीम ने बेस प्राइज में खरीदा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!