Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2026 Auction Live: CSK के दीपक हूडा को लगा बड़ा झटका, इस बार नहीं मिला कोई खरीददार, नीलामी में हुए अनसोल्ड

IPL 2026 Auction Live: CSK के Deepak Hooda को लगा बड़ा झटका, इस बार नहीं मिला कोई खरीददार, नीलामी में हुए अनसोल्ड

Deepak Hooda Unsold: IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में भारतीय ऑलराउंडर दीपक हूडा को किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। पिछले सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे दीपक हूडा इस बार ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए। ऑक्शन हॉल में उनके नाम के ऐलान के बाद उम्मीद थी कि अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते किसी टीम की ओर से बोली जरूर आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और हूडा पहले राउंड में बिना खरीदार के लौट गए।

लगातार गिरता फॉर्म बना Deepak Hooda के अनसोल्ड रहने की बड़ी वजह

IPL 2026 Auction Live: CSK के Deepak Hooda को लगा बड़ा झटका, इस बार नहीं मिला कोई खरीददार, नीलामी में हुए अनसोल्ड

दीपक हूडा (Deepak Hooda) को एक समय टीम इंडिया का नियमित टी20 खिलाड़ी माना जा रहा था, लेकिन पिछले कुछ सीजन में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। उनकी बल्लेबाजी में कोई खास प्रभाव नहीं नजर आया और गेंदबाजी में भी वो संदिग्ध ऑक्शन वहीं आईपीएल जैसी लीग में फ्रेंचाइज़ियां अब ऐसे खिलाड़ियों पर भरोसा कर रही हैं, जो हर मैच में साफ रोल निभा सकें। माना जा रहा है कि यही वजह रही कि इस बार दीपक हूडा पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया। उनका बेस प्राइस 75 लाख है। देखना होगा कि बाद में उनके ऊपर कोई टीम दांव लगाती है या नहीं।

दीपक हूडा का T20 करियर

दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने अपने टी20 करियर में बल्लेबाजी में अब तक 230 T20 मैचों में 195 पारियां खेलते हुए 3972 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 24.67 और स्ट्राइक रेट 138.88 का रहा है। T20 क्रिकेट में उनके नाम 2 शतक और 25 अर्धशतक दर्ज हैं, साथ ही उन्होंने 284 चौके और 180 छक्के लगाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो दीपक हूडा ने 230 मैचों में 78 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 28 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/10, औसत 44.03 और इकॉनमी रेट 7.61 का रहा है।

FAQs

IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में दीपक हूडा का बेस प्राइस क्या है?
75 लाख
दीपक हूडा पिछले सीजन किस टीम का हिस्सा थे?
चेन्नई सुपर किंग्स

यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction Live: मथीशा पथिराना ऑक्शन से हुए मालामाल, 18 करोड़ की भारी रकम में देकर इस टीम ने बनाया अपना

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!