David Miller: IPL 2026 ऑक्शन में अनुभवी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ डेविड मिलर एक बार फिर चर्चा में रहे। लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा रिलीज किए गए मिलर को इस बार ऑक्शन में उन्हें ज्यादा बिडिंग वॉर का सामना नहीं करना पड़ा और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया। लंबे समय से आईपीएल खेल रहे मिलर का अनुभव और फिनिशिंग क्षमता दिल्ली के लिए अहम साबित हो सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स में हुई डेविड मिलर (David Miller) की एंट्री

आईपीएल 2026 की नीलामी में पहले सेट में दूसरी ही बार में दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर का नाम आया और उन्हें खरीदने के लिए सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स ने ही दिलचस्पी दिखाई। मिलर के लिए सिर्फ दिल्ली की टीम ने बोली लगाई और उन्हें 2 करोड़ के बेस प्राइस में खरीद लिया।
मिडिल ऑर्डर में डेविड मिलर की मौजूदगी से टीम को अनुभव, स्थिरता और फिनिशिंग पावर मिलेगी। अगर मिलर अपनी पुरानी लय में नजर आते हैं, तो यह सौदा दिल्ली के लिए IPL 2026 में गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
बेस प्राइस – 2 करोड़
मिलने वाली राशी –2 करोड़
खरीदने वाली टीम –दिल्ली कैपिटल्स
T20 के खतरनाक बल्लेबाज हैं मिलर
डेविड मिलर को टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक फिनिशर्स में गिना जाता है। इंटरनेशनल T20 में उन्होंने अब तक 120 से ज्यादा मैचों में करीब 2600 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140 से ऊपर और औसत 30 से ज्यादा का है। दबाव में बड़े शॉट लगाने और आखिरी ओवरों में मैच पलटने की उनकी काबिलियत ही उन्हें खास बनाती है।
आईपीएल करियर की बात करें तो डेविड मिलर का रिकॉर्ड भी काफी दमदार रहा है। उन्होंने अब तक 141 मैचों में 3077 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 35.77 का है और स्ट्राइक रेट 138.60 का है।
FAQs
डेविड मिलर को किस टीम ने IPL 2026 के लिए खरीदा है?
दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड मिलर को कितने पैसों में खरीदा?
यह भी पढ़ें: लखनऊ में होने वाले चौथे टी20 में कुछ ऐसी हो सकती India की प्लेइंग इलेवन, कोच गंभीर कर सकते 2 बड़े बदलाव