Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2026 Auction Live: मथीशा पथिराना ऑक्शन से हुए मालामाल, 18 करोड़ की भारी रकम में देकर इस टीम ने बनाया अपना

IPL 2026 Auction Live: मथीशा पथिराना ऑक्शन से हुए मालामाल, 18 करोड़ की भारी रकम में देकर इस टीम ने बनाया अपना 1

Matheesha Pathirana: IPL 2026 ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों की बोली का सबसे ज्यादा इतंजार था, उसमें एक नाम श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना का भी था। पथिराना को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर सभी को चौंका दिया था और इसी वजह से उनके ऊपर कई टीमों की नजर होने की उम्मीद थी। ऑक्शन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला और आखिरी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 करोड़ की बड़ी कीमत पर पथिराना को खरीद लिया।

सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी बनकर Matheesha Pathirana ने थामा KKR का हाथ

IPL 2026 Auction Live: Matheesha Pathirana ऑक्शन से हुए मालामाल, 18 करोड़ की भारी रकम में देकर इस टीम ने बनाया अपना

चेन्नई सुपर किंग्स का कई सीजन का भरोसा इस बार मथीशा पथिराना पर नहीं दिखा और उन्होंने इस युवा तेज गेंदबाज को रिलीज कर अपना नाता तोड़ लिया। सीएसके से रिलीज होने का फायदा पथिराना को मिला और केकेआर ने उन्हें बड़ी कीमत पर खरीदकर ऑक्शन इतिहास का सबसे महंगा श्रीलंकाई खिलाड़ी बना दिया। पथिराना के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुरुआत से आखिरी तक जोर लगाया लेकिन बाजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने मार ली।

बेस प्राइस – 2 करोड़
मिलने वाली राशि – 18 करोड़
खरीदने वाली टीम – कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

T20 के जबरदस्त गेंदबाज हैं पथिराना

श्रीलंका के मथीशा पथिराना के T20 करियर आंकड़े उनकी खतरनाक गेंदबाज़ी की गवाही देते हैं। उन्होंने अब तक 101 T20 मैचों में 100 पारियां खेलते हुए 136 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/20 रहा है, जबकि गेंदबाज़ी औसत 21.27 और इकॉनमी रेट 8.58 का रहा है। पथिराना का स्ट्राइक रेट 14.8 का है, जो बताता है कि वे नियमित अंतराल पर विकेट लेने में सक्षम हैं। डेथ ओवर्स में उनकी यॉर्कर गेंदबाज़ी और दबाव में विकेट निकालने की क्षमता उन्हें टी20 क्रिकेट का बेहद खतरनाक गेंदबाज़ बनाती है। यही कारण है कि IPL 2026 ऑक्शन में उन पर करोड़ों की बोली लगी।

FAQs

मथीशा पथिराना को IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में कितने पैसे मिले?
18 करोड़
IPL 2026 में मथीशा पथिराना किस टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे?
KKR

यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction Live: वेंकटेश अय्यर को पहली से मिली कम रकम, सिर्फ 7 करोड़ की कीमत में इस टीम ने खरीदा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!