Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2026 Auction Live: रवि बिश्नोई की बोली में टूट पड़ी कई फ्रेंचाइजियां, अंत में राजस्थान ने 7.2 करोड़ देकर जीत ली जंग

IPL 2026 Auction Live: Several franchises fiercely bid for Ravi Bishnoi, but Rajasthan Royals ultimately won the battle, securing him for ₹7.2 crore.

Ravi Bishnoi IPL 2026 Price: आईपीएल 2026 ऑक्शन के दौरान भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने खुद को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में रजिस्टर किया था और उन पर कई टीमों ने बोली लगाई। हालांकि अंततः राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया है

राजस्थान रॉयल्स ने Ravi Bishnoi को खरीदा

Rajasthan Royals bought Ravi Bishnoi.
Rajasthan Royals bought Ravi Bishnoi.

2026 आईपीएल ऑक्शन के दौरान स्पिनर्स की लिस्ट में जैसे ही रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का नाम आया सभी टीमों ने उन पर बोली लगानी शुरू कर दी। रवि बिश्नोई पर पहले बोली राजस्थान रॉयल्स ने लगाई और अंतिम बोली भी उन्हीं के नाम रही। इस दौरान आरआर के अलावा सीएसके और एसआरएच ने भी रवि बिश्नोई को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। लेकिन धीरे-धीरे कर सभी ने हार मान ली और फाइनली 7.20 करोड़ रुपये की कीमत में राजस्थान रॉयल्स ने स्टार इंडियन स्पिनर को अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज में फ्लॉप हुए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 से निकाले जा सकते हैं बाहर

कुछ ऐसे हैं रवि बिश्नोई के आंकड़े

25 वर्षीय स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के नाम 77 आईपीएल मैचों में कुल 72 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 24 रन देकर 3 विकेट रहा है। बीते आईपीएल सीजन बिश्नोई ने 9 विकेट चटकाए थे और वह लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा रहे थे।

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने ओवरऑल अपने टी20 करियर में 166 मैचों की 165 पारियों में 194 विकेट हासिल कर रखे हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 13 रन देकर चार विकेट है।

FAQs

रवि बिश्नोई आईपीएल 2026 में किस टीम के लिए खेलेंगे?

रवि बिश्नोई आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction Live: रचिन रवींद्र पर किसी टीम ने नहीं खाया तरस, नीलामी में बेस प्राइज तक में नहीं खरीदा

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!