IPL 2026: IPL 2025 का समापन एक ऐतिहासिक मोड़ पर हुआ, जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आखिरकार पहली बार खिताब अपने नाम किया। याद दिला दे फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर विराट कोहली ने वो सपना पूरा किया, जो वह 18 साल से देख रहे थे। 3 जून को हुए इस फाइनल मुकाबले ने आईपीएल इतिहास में एक नई कहानी लिखी। अब, जैसे ही क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें अगले सीजन यानी आईपीएल 2026 की ओर बढ़ रही हैं, तो बड़ी खबर ये है कि IPL 2026 की आधिकारिक विंडो सामने आ चुकी है।
15 मार्च से शुरू होगा IPL 2026
दरअसल, आईपीएल संचालन समिति ने फ्रेंचाइजियों को सूचित कर दिया है कि आईपीएल 2026 की शुरुआत 15 मार्च से होगी और यह 31 मई तक चलेगा। ये तारीखें अब तक “प्रारंभिक विंडो” के तौर पर दी गई हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन तारीखों में बदलाव की संभावना बहुत कम है।
Also Read: 4,4,4,4,4…, कोहली का रणजी में धमाका, तिहरे शतक से बनाई रिकॉर्ड की किताब, गेंदबाजों ने किया नतमस्तक
यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि टीमों, खिलाड़ियों, प्रसारकों और प्रायोजकों को पहले से तैयारी करने का अवसर मिल सके। विदेशी खिलाड़ी भी अपने कैलेंडर उसी के अनुसार सेट कर सकें।
रोहित शर्मा, विराट कोहली और धोनी एक बार फिर आमने-सामने
इस खबर के आते ही फैंस में खासा उत्साह है क्योंकि इसका मतलब है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और एम. एस. धोनी एक बार फिर एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। भले ही धोनी 2025 में आंशिक रूप से उपलब्ध रहे हों, लेकिन 2026 में एक बार फिर उनके खेलने की संभावनाएं हैं।
वहीं कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज अब भी पूरी ऊर्जा के साथ मैदान पर मौजूद हैं। इन तीनों सुपरस्टार्स के आमने-सामने आने से आईपीएल 2026 का रोमांच नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।
मैचों की संख्या बढ़ने की संभावना
अब तक IPL 2022 से लेकर 2025 तक 74 मैच खेले जाते रहे हैं। लेकिन सूत्रों के मुताबिक IPL 2026 में यह संख्या 84 तक पहुंच सकती है। हालांकि, इस पर अभी तक BCCI की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
दरअसल, पंजाब किंग्स के को-ओनर मोहित बर्मन ने यह प्रस्ताव दिया है कि आईपीएल को अब 12 से 16 हफ्तों तक फैलाया जाए, ताकि यह एनएफएल, ईपीएल और एनबीए जैसी वैश्विक लीग्स की ब्रांड वैल्यू से मेल खा सके। उनके अनुसार, IPL अब सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि एक वैश्विक क्रिकेट महोत्सव बन चुका है, और उसकी अवधि भी उसी हिसाब से होनी चाहिए।
विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता बनी रहेगी चुनौती
IPL 2026 के साथ एक बड़ी चुनौती यह भी होगी कि क्या सभी विदेशी खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे? कई बार ऐसा देखा गया है कि जैसे-जैसे आईपीएल का अंतिम चरण आता है, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के घरेलू मैच शुरू हो जाते हैं, जिससे खिलाड़ी अपने देशों को प्राथमिकता देने लगते हैं।
बता दे आईपीएल 2025 में इंग्लैंड के स्टार प्लेयर जोस बटलर और अन्य कई खिलाड़ी प्लेऑफ से पहले ही टीम छोड़ चुके थे। अगर मैचों की संख्या और अवधि दोनों बढ़ाई जाती हैं, तो विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी पर असर पड़ सकता है।