IPL 2026 Likely Venues: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 19वें सीजन का इंतजार सभी को बेसब्री से है, क्योंकि एक बार फिर फैंस को अपने फेवरेट क्रिकेटर्स को खेलते देखने को मिलेगा। वहीं, दिग्गज एमएस धोनी भी अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे, क्योंकि उन्होंने संन्यास का ऐलान नहीं किया है।
IPL 2026 का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं हुआ है और रिपोर्ट के अनुसार इसके पीछे अहम वजह तमिलनाडु, असम और बंगाल के चुनाव हैं। जैसे ही इन राज्यों में चुनाव की तारीख सामने आ जाएगी, वैसे ही आईपीएल के आगामी सीजन का कार्यकम भी घोषित कर दिया जाएगा। भले ही अभी शेड्यूल घोषित न हुआ हो लेकिन आईपीएल के आगामी सीजन के संभावित वेन्यू की लिस्ट सामने आ गई है।
इन 18 वेन्यू पर हो सकते हैं IPL 2026 के मैच

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, IPL 2026 की शुरुआत 26 मार्च को होगी और 31 मई को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। इस साल मार्च-अप्रैल में मिलनाडु, असम और बंगाल में चुनाव भी होने हैं। इसी वजह से बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल के आगामी सीजन का शेड्यूल घोषित नहीं किया है। बोर्ड चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रहा है, ताकि उसी हिसाब से आईपीएल का कार्यकम बनाया जा सके, जिससे टकराव की स्थिति न बने, क्योंकि चुनाव के दौरान राज्य का पुलिस प्रशासन मैचों के लिए पर्याप्त सुरक्षा देने में असमर्थ रहता है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि IPL 2026 के मुकाबलों के लिए 18 संभावित वेन्यू कौन से हैं। संभावित वेन्यू में चेन्नई, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, न्यू चंडीगढ़, हैदराबाद, धर्मशाला, विशाखापत्तनम, गुवाहाटी, जयपुर, बेंगलुरु, पुणे, रायपुर, रांची, नवी मुंबई, तिरुवनंतपुरम का नाम शामिल है। ज्यादातर टीमों के होम ग्राउंड तय है लेकिन राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक स्थिति साफ़ नहीं की है।
RR और RCB को 27 जनवरी तक की मिली डेडलाइन
IPL 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के होम वेन्यू को लेकर मामला अभी तक सुलझा नहीं है। राजस्थान क्रिकेट संघ में आपसी लड़ाई के कारण आरआर के मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होंगे या नहीं, अभी तक साफ़ नहीं हो सका है। दूसरी तरफ, आरसीबी के लिए भी होम वेन्यू का मामला फंसा हुआ है। बीसीसीआई ने आरसीबी को राज्य सरकार व कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के साथ बातचीत कर जल्द समाधान निकालने का आदेश दिया है। इन दोनों ही फ्रेंचाइजी को 27 जनवरी तक की डेडलाइन दी गई है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने की ज्यादा इच्छुक नहीं दिख रही है और इसके पीछे की वजह कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के कड़े नियम हैं। पिछेल साल हुई भगदड़ के दौरान राज्य संघ ने कुछ नियमों में बदलाव किया है, जिससे आरसीबी की टीम सहज नहीं नजर आ रही है। ऐसे में वो अपने मुकाबले रायपुर और नवी मुंबई में खेलने पर विचार कर रही है।
हालांकि, आरसीबी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुकाबले खेलने के लिए मुंबई इंडियंस से अनुमति लेनी होगी, क्योंकि जब कोई टीम किसी दूसरी आईपीएल टीम के शहर में मैच कराना चाहती है तो उसे घरेलू टीम से एनओसी लेनी होती है, क्योंकि इससे उस टीम के टिकट रेवेन्यू पर असर पड़ता है।
IPL 2026 के लिए टीमों के होम वेन्यू (घरेलू मैदान)
-
चेन्नई – चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम
-
दिल्ली – दिल्ली कैपिटल्स (DC) : अरुण जेटली स्टेडियम
-
लखनऊ – लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) : भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम
-
मुंबई – मुंबई इंडियंस (MI) : वानखेड़े स्टेडियम
-
कोलकाता – कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) : ईडन गार्डन्स
-
अहमदाबाद – गुजरात टाइटंस (GT) : नरेंद्र मोदी स्टेडियम
-
न्यू चंडीगढ़ (मुल्लांपुर) – पंजाब किंग्स (PBKS) : महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम
-
हैदराबाद – सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) : राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम
-
धर्मशाला – पंजाब किंग्स (PBKS) : एचपीसीए स्टेडियम (दूसरा होम वेन्यू)
-
विशाखापट्टनम – दिल्ली कैपिटल्स (DC) : एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (दूसरा होम वेन्यू)
-
गुवाहाटी – राजस्थान रॉयल्स (RR) : बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (दूसरा होम वेन्यू)
-
जयपुर – राजस्थान रॉयल्स (RR) : सवाई मानसिंह स्टेडियम
-
बेंगलुरु – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) : एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम
जिन शहरों की फिलहाल कोई IPL टीम नहीं है:
पुणे, रायपुर, रांची, नवी मुंबई, तिरुवनंतपुरम
FAQs
IPL 2026 का आयोजन कब से कब तक होना है?
आरसीबी अपने घरेलू मुकाबले बेंगलुरु के बजाय कहां खेल सकती है?
यह भी पढ़ें: इंडिया टी20 सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड टीम में हुआ बदलाव, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को मिला मौका