IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए उत्साह चरम पर है। नीलामी को शुरू होने में अब 72 घंटे से भी कम का समय रह गया है। इसका आयोजन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा। नीलामी की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से होगी। सभी को इंतजार है कि इस बार कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकेगा और किन प्लेयर्स को खरीददार मिलेंगे।
IPL 2026 की नीलामी के लिए बीसीसीआई के द्वारा जारी की गई लिस्ट में 350 खिलाड़ियों को फाइनल किया गया है। ऐसे में काफी फैंस के मन में यह भी जानने की उत्सुकता होगी कि इस बार ऑक्शन में शामिल खिलाड़ियों में किसकी उम्र सबसे कम और किसकी सबसे ज्यादा है।
IPL 2026 के ऑक्शन में शामिल इस खिलाड़ी की है सबसे कम उम्र

जब IPL 2025 का मेगा ऑक्शन हुआ था, तब वो मात्र 13 साल के थे और नीलामी इतिहास के सबसे कम उम्र वाले प्लेयर बनने का कारनामा किया था। हालांकि, इस बार यानी 2026 की नीलामी में शामिल सबसे यंग खिलाड़ी की उम्र 18 साल है और इस खिलाड़ी का नाता भारत से नहीं है। इस खिलाड़ी का नाम वहीदुल्लाह जादरान है, जिसका ताल्लुक अफगानिस्तान से है।
वहीदुल्लाह जादरान का जन्म 15 नवंबर, 2007 को हुआ था और वह एक ऑफ स्पिनर हैं। जादरान ने भी अभी तक अफगानिस्तान के लिए सिर्फ अंडर-19 लेवल पर खेला है। वहीं, ILT20 के पिछले सीजन गल्फ जायंट्स का हिस्सा थे। इस खिलाड़ी ने IPL की नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा है।
जादरान ने अपने टी20 करियर में अभी तक 19 मैच खेले हैं और 16.32 की औसत से 28 विकेट झटके हैं। उनका इकॉनमी रेट 6.72 का है। देखना होगा कि इस युवा स्पिनर पर कोई टीम दांव लगाती है या नहीं।
ये है IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में शामिल सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी
अगर बात IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में शामिल सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी की करें तो यह कोई और नहीं, बल्कि भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर जलज सक्सेना हैं। जलज का जन्म 15 दिसंबर 1989 को हुआ था और ऑक्शन से एक दिन पहले वो 39 वर्ष की उम्र पूरी कर लेंगे। इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में कई सालों तक अपना लोहा मनवाया है और अभी भी अपना कमाल दिखा रहे हैं लेकिन बड़े स्तर पर उतने मौके नहीं मिले हैं और टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी नहीं किया है।
जलज सक्सेना ने IPL इतिहास में अभी तक सिर्फ एक ही मैच खेला है और वो उन्होंने 2021 के सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेला था। दाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर ने अपने टी20 करियर में अभी तक 79 मैच खेले हैं, जिनमें 709 रन बनाने के साथ ही 86 विकेट भी झटके हैं। इस अनकैप्ड खिलाड़ी का बेस प्राइस 40 लाख रुपये है, देखना होगा कि इस बार उन्हें कोई खरीददार मिलता है या निराशा हाथ लगती है।
77 स्लॉट के लिए लगेगी खिलाड़ियों की IPL नीलामी में बोली
बता दें कि इस बार आईपीएल में शामिल सभी 10 टीमों ने 15 नवंबर को अपनी रिटेंशन लिस्ट का खुलासा किया था, जिसके बाद कुल 77 स्लॉट खाली हुए। इन स्लॉट में 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के हैं। सभी 10 टीमों के पास ऑक्शन के लिए पर्स वैल्यू कुल 237.55 करोड़ है। इसमें से कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे ज्यादा 64.3 करोड़ की पर्स वैल्यू है। वहीं, मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम 2.75 करोड़ की पर्स वैल्यू है।
FAQs
IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में शामिल सबसे युवा खिलाड़ी की उम्र कितनी है?
IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में शामिल सबसे बूढ़े खिलाड़ी जलज सक्सेना ने लीग में कितने मैच खेले हैं?
यह भी पढ़ें: बोतलें फेंकी, पोस्टर फाड़े… कोलकाता में बेकाबू हुए मेसी के फैन्स ने की तोड़फोड़, VIDEO वायरल