Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL गवर्निंग काउंसिलिंग ने किया अधिकारिक ऐलान, जडेजा-अर्जुन समेत ये 8 खिलाड़ियों का हुआ ट्रेड

IPL Governing Council officially announced the trade of 8 players including Jadeja and Arjun.

IPL 2026: आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने फाइनली आईपीएल 2026 के लिए उन सभी खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है, जो एक टीम को छोड़कर दूसरे टीम में चले गए हैं। यानी उनका ट्रेड हो गया है। इन खिलाड़ियों में रविंद्र जडेजा और अर्जुन तेंदुलकर समेत कई खिलाड़ी मौजूद हैं। तो आइए एक-एक करके सभी खिलाड़ियों पर नजर डाल लेते हैं।

IPL 2026 से पहले इन खिलाड़ियों का हुआ ट्रेड

IPL 2026
IPL 2026

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

आईपीएल 2026 (IPL 2026) ट्रेड में जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा रही वो हैं रविंद्र जडेजा। रविंद्र जडेजा अब चेन्नई सुपर किंग्स के जगह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन गए हैं। 12 सीजन CSK के लिए खेलने के बाद अब जड्डू राजस्थान के लिए खेलने वाले हैं और ट्रेड एग्रीमेंट के तहत उनकी फ़ीस 18 करोड़ से 14 करोड़ रुपये हो गई है।

संजू सैमसन (Sanju Samson)

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी अब अपनी टीम को छोड़ चुके हैं। वह आगामी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आने वाले हैं। संजू को 18 करोड़ रुपये की कीमत में ट्रेड किया गया है।

सैम कुरेन (Sam Curran)

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर से सैम कुरेन भी अब चेन्नई सुपर किंग्स से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन गए हैं। सैम कुरेन की फीस 2.4 करोड़ रुपये है। वो बीते सीजन ही CSK में आए थे। धोनी की फ्रेंचाइजी ने उन पर 2.40 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी और स्क्वाड का हिस्सा बनाया था।

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने गड़ाई इस कीवी खिलाड़ी पर नजर, ऑक्शन में 40 करोड़ तक लुटाने को तैयार

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

इस लिस्ट में अगला नाम भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का है। मोहम्मद शमी बीते सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आए थे। लेकिन इस सीजन वो लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलने वाले हैं। LSG ने उन्हें SRH से ट्रेड कर लिया है। शमी को 10 करोड़ रुपये की कीमत में ट्रेड किया गया है।

मयंक मारकंडे (Mayank Markande)

लेग स्पिनर मयंक मारकंडे बीते सीजन कोलकाता नाईट राइडर्स का हिस्सा थे। लेकिन मुंबई इंडियंस ने उन्हें एक बार फिर अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया है। मुंबई ने 30 लाख रुपये की कीमत में KKR से उन्हें ट्रेड कर लिया है।

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर लगातार कई सीजन से मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं। लेकिन आईपीएल 2026 (IPL 2026) में वह हमें लखनऊ सुपर जाइंट्स में नजर आने वाले हैं। लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने उन्हें 30 लाख रुपये में अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है।

नितीश राणा (Nitish Rana)

बीते आईपीएल सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आने वाले नितीश राणा भी अब दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बन गए हैं। नीतीश राणा को इस सीजन 4.2 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।

डोनोवन फरेरा (Donovan Ferreira)

ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा भी ट्रेड के जरिए अब दिल्ली कैपिटल्स से राजस्थान रॉयल्स में आ गए हैं। लेकिन ट्रांसफर एग्रीमेंट के अनुसार उनकी फीस 75 लाख रुपये से बढ़कर 1 करोड़ रुपये हो गई है।

FAQs

आईपीएल 2026 ऑक्शन कब होगा?

आईपीएल 2026 ऑक्शन 16 दिसम्बर को होगा।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6…. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का धमाका, 42 गेंद पर ठोके 144 रन, जड़े 11 चौके 15 छक्के, 342 का स्ट्राइक रेट

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!