IPL : दुनिया की सबसे बड़ी प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग। में हर खिलाड़ी चाहता है वो धांसू प्रदर्शन कर टीम में अपना दबदबा बनाए लेकिन इन खिलाड़ियों की किस्मत साथ नहीं देती है. ऐसा ही मजाक किस्मत ने एक खिलाड़ी के साथ किया. इस खिलाड़ी ने सोचा था कि आईपीएल में वो कमबैक करेगा लेकिन जिस हिसाब से उसने खेला अब उसकी वापसी दूर तक भी नजर नहीं आ रही है.
खिलाड़ी तो छोड़िए टीम के ऐसे हालात हो गए कि टीम प्लेऑफ से ही बाहर हो गई है. अब उसकी इस सीजन वापसी की कोई उम्मीद नजर भी नहीं आ रही है. आइए जानते हैं कि आखिर कौन है वो खिलाड़ी जो करने वाला था वापसी लेकिन किस्मत ने साथ देने से इनकार कर दिया.
ये खिलाड़ी को थी IPL से बड़ी उम्मीदें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में खेलना हर किसी का सपना होता है. हर खिलाड़ी जो टीम इंडिया से बाहर रहता है वो ये जरूर सोचता है कि टीम इंडिया में वापसी करने के लिए वो आईपीएल में धाकड़ प्रदर्शन दिखाए. लेकिन किस्मत इतनी मेहरबान होती भी कहां है. किस्मत ने इस खिलाड़ी का इस आईपीएल तो साथ बिल्कुल नहीं दिया. दरअसल हम बात कर रहे हैं ईशान किशन की. ईशान से इस आईपीएल कई उम्मीदें थी. ऐसा माना जा रहा था कि ईशान इस सीजन वापसी कर सकते हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
लंबे समय से ईशान चल रहे बाहर
बता दें ईशान किशन विश्वकप 2023 के बाद से लगातार बाहर चल रहे हैं. ईशान ने विश्वकप में ही आखिरी बार खेला था. वहीं उसके बाद ये उम्मीद की जा रही थी कि ईशान की वापसी आईपीएल के बाद हो सकती है. पहले मुकाबले में ऐसा लग भी था. ईशान ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. तब लगा था कि अब ईशान को टीम इंडिया में मौका आसानी से मिल जाएगा. लेकिन उसके बाद उनका लगातार फ्लॉप प्रदर्शन आता रहा और वो कुछ खास कर नहीं पाए. ईशान ने पहले मैच में अच्छा करने के बाद लगातार कई मैच में खराब प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: 5 महीने बाद इन 4 युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मेहनत का फल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गंभीर भेज सकते बुलावा
कैसा रहा ईशान का प्रदर्शन?
अगर इस सीजन ईशान के प्रदर्शन की बात करे तो ईशान ने 10 इनिंग में महज़ 24.50 की औसत से 196 रन बनाए हैं. ईशान के नाम एक शतक जरूर है लेकिन उसके बाद एक अर्धशतक भी उनके नाम नहीं है. उन्होंने 10 इनिंग में 196 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 144.11 का रहा है. ईशान का प्रदर्शन वैसा नहीं था जैसी उम्मीद की जा रही थी. हालांकि अब देखने होगा उनकी वापसी टीम में होती है या नहीं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: रहाणे-पुजारा बाहर, शमी-करुण-हार्दिक की एंट्री, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बदला भारत का स्क्वाड