GST Increased IPL Tickets: आईपीएल को दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग माना जाता है। इसमें ना सिर्फ बड़े से बड़े खिलाड़ी खेलते हैं, बल्कि इस लीग को फैंस का भी प्यार बेशुमार मिला है। टीवी और स्ट्रीमिंग एप पर मैचों का लुत्फ उठाने के साथ-साथ बहुत बड़ी मात्रा में फैंस स्टेडियम में भी एक्शन देखने के लिए जाते हैं। कई बार तो टिकट की मांग इतनी रहती है कि बहुत सारे फैंस को निराश ही होना पड़ता है।
आईपीएल (IPL) में टिकट की कीमत टीमों के मैच के आधार पर तय होती है और टिकट कम से लेकर ज्यादा की कीमत तक उपलब्ध होते हैं। अगर दो बड़ी टीमों का मैच होता है तो टिकट की कीमत सामान्य से अधिक होती है, क्योंकि इसमें कमाई का ज्यादा मौका रहता है। इसके बावजूद फैंस अपनी पसंदीदा टीम और फेवरेट खिलाड़ी को देखने स्टेडियम पहुंच जाते हैं।
हालांकि, अगले सीजन उन्हें अपनी जेब से अधिक कीमत टिकट के लिए चुकानी पड़ सकती है, क्योंकि सरकार द्वारा GST के नियमों में बदलाव हुए हैं, जिसका प्रभाव आईपीएल (IPL) के टिकट की कीमत पर भी पड़ा है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल होगा कि अब उन्हें आईपीएल मैच का टिकट कितने का पड़ेगा। इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
फैंस को स्टेडियम में IPL मैच देखने के लिए अब चुकानी होगी ज्यादा कीमत
दरअसल, भारत की सरकार ने प्रीमियम खेल आयोजनों पर जीएसटी को 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया है। इससे आईपीएल टिकटों को सबसे हाई श्रेणी में रख दिया गया है, जिसके साथ कैसीनो, रेस क्लब और लग्जरी सामान शामिल हैं। आधिकारिक दिशानिर्देशों के अनुसार, जीएसटी की वृद्धि ‘कैसीनो, रेस क्लब, किसी भी स्थान पर जहां कैसीनो या रेस क्लब हों, या आईपीएल (IPL) जैसे खेल आयोजनों में प्रवेश’ पर लागू होती है।
नई दरें व्यापक जीएसटी सुधार का हिस्सा हैं और 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। पिछली व्यवस्था के तहत, 1,000 रुपये के टिकट पर 28% जीएसटी लगता था, जिससे कुल लागत 1,280 रुपये हो जाती थी। संशोधित 40% दर के साथ, वही टिकट अब 1,400 रुपये का हो जाएगा—हर 1,000 रुपये के खर्च पर 120 रुपये की बढ़ोतरी, यानी प्रभावी लागत में 12% की वृद्धि।
नए GST का IPL टिकट पर किस तरह पड़ेगा प्रभाव
अगर हम अलग-अलग कीमत वाले टिकटों में जीएसटी के वृद्धि के कारण होने वाले प्रभाव का जिक्र करें तो यह कुछ इस प्रकार होगा:
टिकट की कीमत | पहले (28% GST) | अब (40% GST) |
500 रुपये | 640 | 700 |
1000 रुपये | 1280 | 1400 |
2000 रुपये | 2560 | 2800 |
🚨 IPL TICKETS WILL NOW REVISED 40% GST UP FROM 28% 🚨
– A 500 Rupees ticket now costs Rs 700 instead of Rs 640.
– A 1,000 Rupees ticket now costs Rs 1,400 instead of Rs 1,280.
– A 2,000 Rupees ticket now costs Rs 2,800 instead of Rs 2,560. pic.twitter.com/shU6DQGEPa
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 4, 2025
क्या भारत के इंटरनेशनल मैचों पर पड़ेगा नए GST स्लैब का प्रभाव?
सरकार ने अभी सिर्फ आईपीएल (IPL) को मेंशन किया है। इसी वजह से इस बात की उम्मीद कम है कि टीम इंडिया के घरेलू मैचों को देखने के लिए फैंस को टिकट की कीमत ज्यादा देनी पड़ेगी। भारत के खेलों और अन्य मान्यता प्राप्त खेल आयोजनों के टिकटों पर मानक 18% जीएसटी लागू रहेगा, जबकि 500 रुपये से कम कीमत वाले टिकटों पर जीएसटी नहीं लगेगा। ऐसे में फैंस के लिए राहत है कि उन्हें सिर्फ आईपीएल के मैचों को देखने के लिए अतिरिक्त पैसे देने होंगे, जबकि भारतीय टीम के मैचों में ऐसा नहीं होगा।