Posted inIndian Premier League (IPL)

ईशान किशन की होने जा रही मुंबई इंडियंस में वापसी, नीता अंबानी ने दिया SRH को करोड़ों का ऑफर

Ishan Kishan की होने जा रही मुंबई इंडियंस में वापसी, नीता अंबानी ने दिया SRH को करोड़ों का ऑफर

Ishan Kishan: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन दिसंबर में 13 से 15 के बीच होने की उम्मीद है। इससे पहले सभी टीमों के पास अपने खिलड़ियों की रिटेन एंड रिलीज लिस्ट तैयार करने का समय 15 नवंबर तक है। इसी वजह से काफी कुछ पर्दे के पीछे हो रहा है और रिपोर्ट के माध्यम से हर दिन कुछ ना कुछ जानकारी बाहर आ रही है।

ऐसी ही अहम जानकारी ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर आ रही है, जिन्हें आईपीएल 2026 में अपने साथ जोड़ने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद से कुछ बड़ी टीमों ने संपर्क किया है। इसमें मुंबई इंडियंस का नाम भी शामिल है।

IPL 2026 में बदल जाएगी ईशान किशन की टीम?

Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) को टी20 का माहिर खिलाड़ी माना जाता है। टॉप ऑर्डर में तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ ईशान के साथ विकेटकीपिंग का भी ऑप्शन मिल जाता है। इसके अलावा किशन घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का भी अनुभव रखते हैं। इसी वजह से उनके आने से एक टीम के लिए ओपनर, विकेटकीपर और कप्तान तीनों ही खोजने की समस्या खत्म हो जाएगी।

माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ईशान किशन (Ishan Kishan) को खरीदने वाली सनराइजर्स हैदराबाद इस बार उन्हें रिलीज कर सकती है। इसी वजह से कई टीमों ने ट्रेड या ऑल कैश डील के लिए SRH से संपर्क किया है।

मुंबई इंडियंस समेत इन 3 टीमों ने SRH से Ishan Kishan को अपने साथ जोड़ने में दिखाई दिलचस्पी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ईशान किशन (Ishan Kishan) को सनराइजर्स हैदराबाद से ट्रेड या कैश डील से अपने साथ जोड़ने के लिए मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने संपर्क किया है। इस रेस में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को आगे बताया जा रहा है, जिसके लिए ईशान पहले भी कई सीजन खेल चुके हैं और टीम की कामयाबी में अहम योगदान दिया है।

मुंबई इंडियंस के पास रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी है लेकिन हो सकता है कि रोहित रिटायरमेंट की घोषणा कर दें। इसी वजह से एमआई की टीम ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेना चाहती होगी, क्योंकि यह खिलाड़ी ओपनिंग करने का काफी अनुभव रखता है।

Ishan Kishan को  हासिल करने की रेस में KKR और RR भी शामिल

मुंबई इंडियंस के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी चैंपियन टीमें भी ईशान किशन (Ishan Kishan) में दिलचस्पी दिखा रही हैं और इन दोनों ने भी सनराइजर्स हैदराबाद से संपर्क किया है। हालांकि, अभी सिर्फ बातचीत ही हो रही है और कुछ भी तय नहीं हुआ है। केकेआर को भी कप्तान, विकेटकीपर और ओपनर की कमी पूरी करनी है और इस मामले में ईशान पूरी तरह फिट बैठते हैं।

वहीं, राजस्थान रॉयल्स के पास संजू सैमसन मौजूद हैं लेकिन लगता है कि अब वो टीम से विदाई लेने की तैयारी कर चुकी हैं। शायद यही वजह है कि आरआर ईशान को लाने में दिलचस्पी ले रही है, क्योंकि उनके आने से वो सभी कमी पूरी हो जाएंगे, जो सैमसन के जाने के कारण होंगी। हालांकि, आरआर में कप्तानी शायद ईशान को ना मिले लेकिन वह ओपनर और विकेटकीपर का रोल बखूबी निभा सकते हैं।

ऐसे में देखना होगा कि ईशान किशन को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद क्या फैसला लेती है और अगर SRH उनसे नाता तोड़ती है तो फिर कौन सी टीम ईशान को हासिल करेगी। फिलहाल इतना तो तय है कि ईशान को अगर कैश डील से किसी ने हासिल किया उसे मोटी रकम खर्च करनी पड़ सकती है, क्योंकि हैदराबाद ने उन्हें 11.25 करोड़ में करोड़ में खरीदा था।

FAQs

ईशान किशन का IPL 2025 में कैसा प्रदर्शन रहा था?
ईशान किशन ने IPL 2025 में 13 पारियों में 35.40 की औसत और 152.58 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए थे।
ईशान किशन को SRH से हासिल करने के लिए कौन सी 3 टीमें दिलचस्पी दिखा रही हैं?
ईशान किशन को SRH से हासिल करने के लिए मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स दिलचस्पी दिखा रही हैं।

यह भी पढ़ें: एडिलेड वनडे से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, स्क्वाड में शामिल होंगे हार्दिक पांड्या

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!