PBKS: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का क्वालिफायर- 2 खेला गया, जिसमें श्रेयस अय्यर की पंजाब (PBKS) पलटन ने मुंबई के धुरंधरों को मात देकर 5 विकेट से मैच को अपने नाम करके फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अय्यर की दमदार कप्तानी पारी के दम पर पंजाब किंग्स (PBKS) एमआई को मात दे पाने में सफल हो पाई।
अब अय्यर कल होने वाले फाइलन मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारी कर रहे हैं। इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए अभी से ही प्लेइंग इलेवन सामने आ रही है। जिसमें अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, प्रियांश आर्य, अर्शदीप सिंह और शशांक सिंह खेलते दिखाई देंगे।
प्रियांश-प्रभसिमरन की ओपनिंग जोड़ी मचाएगी धमाल

3 जून को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसके लिए पंजाब किंग्स एक बार फिर से ओपनिंग की जिम्मेदारी प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह को ही देगी। दोनो बल्लेबाज टीम को तेज शुरुआत देने में माहीर हैं। उन्होंने इससे पहले भी इस टूर्नामेंट में टीम को शानदार शुरुआत दी है। जिस कारण कप्तान एक बार फिर से इन दोनो पर ही भरोसा दिखाएंगे।
इसके साथ ही तीसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश का बल्ला लगातार आग उगल रहा है। इनके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर मध्य क्रम में टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। इनके अलावा पांचवे और छठवे नंबर पर क्रमशः नेहल वढेरा और मार्कस स्टोइनिस खेलते दिखाई देंगे।
गेंदबाजी में इन्हें मिलेगा मौका
अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो कप्तान श्रेयय अय्यर की कमान काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक और अर्शदीप सिंह को थमाएंगे। साथ ही इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर युजवेंद्र चहल को रखा जाएगा। जैमीसन, अर्शदीप सिंह और विजयकुमार विशाक अपनी तेज तर्राक गेंदबाजी के जाल में आरसीबी के बल्लेबाजों को फंसाने का पूरा प्रायस करेंगे। इसके साथ ही आसीबी के बल्लोबाजों पर सिकंजा कसने के लिए स्पिन किंग युजवेंद्र चहल भी टीम में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: 20 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, IPL के बीच फैंस को दिया बड़ा झटका
फ़ाइनल मैच के लिए PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह
इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर प्रभसिमरन सिंह और युजवेंद्र चहल में बदलाव किए जा सकते हैं।
Disclaimer: पंजाब किंग्स की यह प्लेइंग इलेवन हमारे संस्थान के एक्सपर्ट और लेखक द्वारा बनाई संभावित प्लेइंग है। अभी तक आधिकारिक प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने पूरे सीजन दोहराई ये बड़ी गलती, पंजाब किंग्स के खिलाफ हार की बनी सबसे बड़ी वजह