रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने हाल ही में आईपीएल की ऑल टाइम प्लेइंग 11 चुनी। इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिया। मगर अपने ही साथी विराट कोहली को नहीं चुना, जिन्हें हर दूसरा एक्सपर्ट जरूर चुनता है। तो आइए जान लेते हैं कि जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने किन-किन खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग 11 में मौका दिया है।
Jitesh Sharma ने नहीं दिया विराट कोहली को मौका

बता दें कि क्रिकट्रैकर से बातचीत के दौरान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने हाल ही में आईपीएल की ऑल टाइम प्लेइंग 11 का चयन किया। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि उन्होंने विराट कोहली को मौका नहीं दिया, जो कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने इस गेम की रूपरेखा बदल रखी है।
विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक कुल 8861 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 267 मैचों में 39.54 की औसत और 132.85 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। उनके बल्ले से 8 शतक और 63 अर्धशतक भी आए हैं।
India & RCB’s Jitesh Sharma revealed his all-time IPL XI in an exclusive CricTracker interview👀#IPL #ViratKohli pic.twitter.com/RMYaKXWEPZ
— CricTracker (@Cricketracker) January 12, 2026
इन-इन खिलाड़ियों को जितेश ने चुना
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल 11 में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और एडम गिलक्रिस्ट को मौका दिया। गिलक्रिस्ट को उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर भी शामिल किया। वही नंबर तीन पर उन्होंने सूर्यकुमार यादव और चार पर साउथ अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस को रखा। जितेश ने इसके बाद एबी डिविलियर्स को पांचवें स्थान और फिर हार्दिक पांड्या को बतौर ऑलराउंडर छठे स्थान पर रखा।
5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उन्होंने बतौर कप्तान 11 में मौका दिया। यही नहीं उन्होंने इंडिया के दो प्रीमियम स्पिनर अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी मौका दिया। उनकी 11 में तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और जोश हेजलवुड भी नजर आए। उनके अकॉर्डिंग उनकी प्लेइंग 11 काफी बेहतरीन है। लेकिन अन्य फैंस के अनुसार यह प्लेइंग इलेवन कुछ खास नहीं है, क्योंकि उन्होंने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को नहीं चुना।
जितेश शर्मा की ऑल टाइम आईपीएल XI
रोहित शर्मा, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, जैक्स कैलिस, एबी डिविलियर्स, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी (कप्तान), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और जोश हेज़लवुड।
आईपीएल 2025 में किया था कमाल
बता दें कि आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ट्रॉफी जीतने के पीछे जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) का काफी बड़ा योगदान रहा था। जितेश शर्मा ने कुछ मैचों में कप्तानी की थी और टीम को जीत भी दिलाई थी। वहीं 11 पारियों में उन्होंने 261 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 176 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की थी और उनका औसत भी 37.28 का रहा था। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 85 रन था।