Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2025 से बाहर हुए जोस बटलर, रिप्लेसमेंट के लिए आशीष नेहरा ने कोहली के दुश्मन को बुलाया

Jos Buttler
Jos Buttler

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी जोस बटलर (Jos Buttler) आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा हैं और नीलामी के दौरान इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा 15.75 करोड़ की भारी भरकम कीमत में अपने साथ जोड़ा था। इस सीजन इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से गुजरात को कई मैच जिताऐं हैं और सभी समर्थकों को लग रहा था कि, गुजरात दूसरी मर्तबा खिताब को अपने नाम कर सकती है।

लेकिन अब खबरें आई हैं कि, आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले जोस बटलर (Jos Buttler) बाकी बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। मैनेजमेंट के द्वारा अब तो इनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है। सभी समर्थक यह सोच में पड़ गए हैं कि, आखिरकार बटलर ने आईपीएल छोड़ने का फैसला क्यों किया है।

IPL 2025 से बाहर हुए Jos Buttler

Jos Buttler out of IPL 2025, Ashish Nehra called Kohli's enemy for replacement
Jos Buttler out of IPL 2025, Ashish Nehra called Kohli’s enemy for replacement

गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) अब नेशनल ड्यूटी की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं। दरअसल बात यह है कि, बटलर अब 29 जून से इंग्लैंड के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में ही 3 मैचों की ओडीआई सीरीज में हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगे। ये चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक टीम की कप्तानी कर रहे थे लेकिन अब इन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है और मैनेजमेंट के द्वारा युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक को बटलर की जगह कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। बटलर के जाने के बाद गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी अन्य टीमों की तुलना में कमजोर हो गई है।

Jos Buttler को रिप्लेस कर रहा है ये खिलाड़ी

जब से गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) के बाहर होने की खबर आई है तभी से सोशल मीडिया पर यह खबर आई है कि मैनेजमेंट के द्वारा अब इनके रिप्लेसमेंट के बारे में भी विचार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें – टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए हार्दिक पांड्या ने रखी शर्त! इसे पूरा करने पर ही सफेद जर्सी पहनेगा यह हरफनमौला खिलाड़ी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा अब जोस बटलर (Jos Buttler) के रिप्लेसमेंट के रूप में जल्द से जल्द श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस को स्क्वाड के साथ जोड़ा जाएगा। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक यह कह रहे हैं कि, बटलर और मेंडिस के बीच में किसी भी श्रेणी में कोई तुलना नहीं बन रही है।

विराट कोहली के साथ है मेंडिस का विवाद

श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस के बारे मे यह कहा जा रहा है कि, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली के साथ इनके संबंध बेहतर नहीं हैं। दरअसल बात यह है कि, साल 2024 में भारतीय टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था और इस दौरे के दूसरे ओडीआई मैच में विराट कोहली को अंपायर्स के द्वारा अकिला धनंजय की गेंद में एलबीडब्ल्यू करार दिया गया था। इसके बाद विराट कोहली ने रिव्यू लिया और रिव्यू में विराट के बल्ले के करीब से जब बॉल निकली तो स्निकोमीटर में हलचल दर्ज हुई और अंपायर्स ने इन्हें नॉटआउट घोषित किया था। इसके बाद कीपिंग कर रहे मेंडिस ने गुस्से में अपना हेलमेट जमीन पर फेंक दिया था।

इसे भी पढ़ें – ईशान के साथ 3 खिलाड़ी लौटे, सूर्या कप्तान, तो RCB-CSK से किसी प्लेयर को मौका नहीं, Asia Cup 2025 में ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!