Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2026 ऑक्शन से पहले केन विलियमसन की LSG में एंट्री, संजीव गोयनका ने खुद किया टीम में शामिल

Kane Williamson joins LSG ahead of IPL 2026 auction, Sanjiv Goenka himself included him in the team

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के पूर्व कप्तान और मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक केन विलियमसन (Kane Williamson) एक लंबे अरसे से आईपीएल में खेलते नजर नहीं आए हैं। लेकिन आईपीएल 2026 (IPL 2026) में वह हमें दिखाई देने वाले हैं।

आगामी आईपीएल सीजन में वह हमें लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम में नजर आने वाले हैं, जिसका ऐलान खुद लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने किया है। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला।

LSG का हिस्सा बने Kane Williamson

दरअसल, 35 वर्षीय केन विलियमसन (Kane Williamson) आईपीएल 2026 में लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से बतौर प्लेयर खेलते नजर नहीं आएंगे। बता दें कि संजीव गोयनका ने उन्हें स्ट्रैटेजिक एडवाइजर के रूप में अपने खेमें का हिस्सा बनाया है और वो टीम के विकास में मदद करेंगे।

संजीव गोयनका ने कही ये बात

लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने, “केन सुपर जायंट्स परिवार का हिस्सा रहे हैं और LSG के रणनीतिक सलाहकार के रूप में उनकी नई भूमिका में उनका स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। उनकी नेतृत्व क्षमता, रणनीतिक अंतर्दृष्टि, खेल की गहरी समझ और खिलाड़ियों को प्रेरित करने की क्षमता उन्हें टीम के लिए एक अमूल्य योगदान बनाती है।”

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6,….टूट गए सभी पुराने रिकॉर्ड, 2 ओवर में 94 रन बना न्यूजीलैंड की टीम ने किया इतिहास का सबसे बड़ा कारनामा

ज़हीर खान की लेंगे जगह

केन विलियमसन (Kane Williamson) हमें जहीर खान के रोल में नजर आने वाले हैं। कुछ ही समय पहले जहीर खान ने LSG के मेंटोर का पद छोड़ दिया था। वह 2025 सीजन से पहले टीम से जुड़े थे और सिर्फ एक सीजन में ही उन्होंने टीम को छोड़ दिया। मेंटोर पद से उनके हटने के पीछे की वजह तो सामने नहीं आई। लेकिन कप्तान और मैनेजमेंट के साथ ताल-मेल न बैठ पाने की वजह से ऐसा होने के अंदेशे जताए जा रहे हैं।

लास्ट ईयर टीम रही थी पूरी फ्लॉप

बताते चलें कि आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर गायंट्स की टीम का प्रदर्शन कुछ ज्यादा खास नहीं रहा था। यह टीम 14 में से सिर्फ 6 मैच जीत सकी थी और आठ में इसे हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में इस टीम का कभी तो बेहद शानदार और कभी उम्मीद से ज्यादा खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा था। मगर उम्मीद है कि शायद इस बार चीजें बदल जाएंगी और यह टीम एक बार फिर अपना दबदबा दिखाएगी।

FAQs

केन विलियमसन ने आईपीएल में कितने रन बनाए हैं?

केन विलियमसन ने अब तक 79 आईपीएल मैचों में 2128 रन बनाए हैं।

केन विलियमसन की उम्र कितनी है?

केन विलियमसन की उम्र 35 साल है।

यह भी पढ़ें: ‘मैं पूरी तरह से तैयार और फिट हुँ…..” विराट कोहली ने जड़ा अजीत अगरकर के मुँह पर तमाचा, कही 2027 वर्ल्ड कप खेलने की बात

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!