Karni Sena threatens Shah Rukh Khan: IPL 2026 में अलग-अलग देशों के तमाम खिलाड़ी भारत आकर खेलने वाले हैं। लीग के 19वें सीजन के लिए सभी काफी उत्साहित हैं लेकिन अब एक कंट्रोवर्सी सामने आ गई है। करणी सेना ने कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान को मैदान पर ही पीटने तक की धमकी दे डाली है।
जी हां, यह सारा मामला बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान से जुड़ा है, जिनका आईपीएल में खेलने को लेकर विरोध हो रहा है। केकेआर ने IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में मुस्ताफिजुर को खरीदा था लेकिन अब उसकी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।
मुस्ताफिजुर रहमान की वजह से KKR के मालिक शाहरुख खान को मिली धमकी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 दिसंबर को अबू धाबी में IPL 2026 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा था। इसके बाद से ही फ्रेंचाइजी पर निशाना साधा जा रहा था। वहीं, हाल ही में बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले सामने आए हैं, जिससे विवाद बढ़ गया है। इसी वजह से मुस्ताफिजुर के आईपीएल के आगामी सीजन में खेलने को लेकर विरोध जताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स को मीडिया से बात करते हुए देखा जा सकता है। यह शख्स खुद को करणी सेना का सदस्य बता रहा है और यह भी कह रहा है कि मुस्ताफिज़ुर जिस भी मैदान पर खेलेगा, उसे वहां मारेंगे और शाहरुख खान को भी मारेंगे। वायरल वीडियो में शख्स ने कहा,
“आप मुझे हल्के में ले रहे हो। मैं दोबारा बोल रहा हूं कि अगर मुस्ताफिज़ुर रहमान आईपीएल में खेलेगा, तो जिस मैदान पर खेलेगा, वहीं मारेंगे। शाहरुख खान को भी मारेंगे, अगर मुस्ताफिजुर को अपनी टीम में खिलाया।”
Yes, KKR is owned by Shah Rukh Khan, But:
KKR’s director is Venky Mysore.
KKR’s Coach is Abhishek Nayar.
Co-owner is Jahnavi Mehta, daughter of Juhi Chawla.These people were present at the auction table when KKR picked Mustafizur Rehman. Can you guess why this guy only… pic.twitter.com/prtrJ98y8X
— Jawaharlal Nehru (@PMNehru) December 29, 2025
वायरल हो रहे वीडियो का नाता सच में करणी सेना से है या फिर किसी ने ऐसे ही बना दिया है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, क्योंकि अभी तक आधिकारिक रूप से करणी सेना ने इसको लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है। हालांकि, एक बात तो यह है कि केकेआर में मुस्ताफिज़ुर रहमान के आने से काफी मुश्किलें बढ़ सकती हैं और इसका असर हमें IPL 2026 में देखने को मिल सकता है।
बांग्लादेशी खिलाड़ी का IPL 2026 में खेलने को लेकर क्यों हो रहा है विरोध?
आईपीएल में अभी तक सिर्फ पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर ही बैन था लेकिन अब जिस तरह के हालत बन रहे हैं, लगता है जल्द ही बीसीसीआई बांग्लादेशी खिलाड़ियों को भी लीग से बैन कर सकती है। आईपीएल में बांग्लादेश के खिलाड़ी अक्सर खेलते रहे हैं। मुस्ताफिज़ुर रहमान के अलावा शाकिब अल हसन भी कई सीजन खेल चुके हैं। हालांकि, इस बार सिर्फ मुस्ताफिज़ुर ही बांग्लादेश के एकमात्र खिलाड़ी रहे, जिन्हें IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में खरीदा गया लेकिन अब उनका भी विरोधी हो रहा है।
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हिंसा हो रही है और हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दीपू चंद्र दास नाम के हिन्दू धर्म वाले शख्स को सरेआम जिन्दा जलाकर बीच रास्ते टांग दिया गया। इसके बाद से भारत में काफी ज्यादा इस बीच का विरोध हुआ और बांग्लादेश के खिलाफ यहां के लोगों में गुस्सा भी नजर आ रहा है। इसी वजह से IPL 2026 से मुस्ताफिजुर रहमान को निकालने की मांग केकेआर से हो रही है। देखना होगा कि इस मामले पर फ्रेंचाइजी क्या फैसला लेती है।
FAQs
IPL 2026 में केकेआर के किस खिलाड़ी के खेलने का विरोध हो रहा है?
IPL 2026 में कितने बांग्लादेशी खिलाड़ी शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: बोल्ड ऐक्ट्रेस ने सूर्यकुमार यादव पर लगाए गंभीर इल्जाम, बोली ‘शादीशुदा होने के बावजूद मुझे खूब मैसेज करते…’