Posted inIndian Premier League (IPL)

काव्या मारन ने खोज लिया 155kmph वाला तेज गेंदबाज, IPL 2026 में 35 करोड़ देने को तैयार

Kavya Maran has found a 155kmph fast bowler, ready to pay 35 crores in IPL 2026

IPL 2026: दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल (IPL) का ये सीजन तो ख़त्म हो गया है लेकिन अगले साल के लिए फ्रैंचाइज़ी ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. साल 2024 की रनरअप सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम के लिए ये सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं था. टीम इस साल कभी भी मोमेंटम हासिल ही नहीं कर पायी जबकि उन्होंने अपनी शुरुआत जीत के साथ की थी.

हालाँकि आखिर में आते आते उन्होंने काफी अच्छा क्रिकेट खेला था और कुछ टीमों का खेल भी ख़राब किया था लेकिन अगले सीजन के लिए हैदराबाद के लिए काव्या मारन ने ऐसे गेंदबाज को चुना है जो उन्हें ख़िताब जीता सकता है. तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी जिस पर काव्या मारन आईपीएल 2026 (IPL 2026) ऑक्शन में कुछ भी रकम देने को तैयार है.

IPL 2026 में जैक एडवर्ड्स को खरीद सकती है हैदराबाद की टीम

काव्या मारन ने खोज लिया 155kmph वाला तेज गेंदबाज, IPL 2026 में 35 करोड़ देने को तैयार 1आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए सितारे जैक एडवर्ड्स है. जैक एडवर्ड्स ने इस साल अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से अपनी टीम को पॉइंट्स टेबल के शीर्ष में पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी है. जैक एडवर्ड्स ऑस्ट्रेलिआई खिलाड़ी है और सनराइजर्स की टीम में भी कई सारे विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई है.

Also Read: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए घोषित हुई भारत की नई प्लेइंग XI, करुण नायर का कटा पत्ता, राहुल और जायसवाल करेंगे ओपन

आईपीएल 2025 में फ्लॉप थे मोहम्मद शमी

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ऑक्शन में भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के ऊपर काफी रकम खर्च की थी लेकिन वो उस तरीके से प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. शमी टूर्नामेंट के दौरान पूरी तरह से फिट भी नहीं थे लेकिन हैदराबाद के पास कोई अन्य विकल्प नहीं था इसलिए उन्हें ही मौका दिया गया था.

हालाँकि आखिरी में उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. हैदराबाद की टीम को पैट कमिंस का साथ देने के लिए तेज गेंदबाज की जरुरत है इसलिए वो ऑस्ट्रेलिया के इस युवा तेज गेंदबाज जैक एडवर्ड्स पर भरोसा जटा सकते है.

शानदार रहा है मेजर लीग में जैक एडवर्ड्स का प्रदर्शन

वहीँ अगर इस बार के मेजर लीग क्रिकेट में जैक एडवर्ड्स के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने अभी तक 9 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 21.08 की औसत और 13 के स्ट्राइक रेट तथा 9 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए है जबकि वो लोअर आर्डर में आकर कुछ बड़ी हिट्स लगाने की क्षमता भी रखते है. उन्होंने अभी तक खेले 6 मैचों में 20 की औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से 119 रन बनाये है.

Also Read: 6,6,6,6,6,4,4,4….. 39 चौके 9 छक्के, हेनरिच क्लासेन ने गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, 292 रन की पारी से रचा नया इतिहास

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!