Shane Watson Becomes Coach For IPL 2026: अगले साल होने वाले आईपीएल सीजन को लेकर इस समय काफी हलचल हो रही है। एकतरफ मिनी ऑक्शन की वजह से खिलाड़ियों के ट्रेड की खबरें तेज हैं, दूसरी तरफ कई टीमें अपने कोच का भी ऐलान कर रही हैं। कुछ समय पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने हेड कोच का ऐलान किया था और अभिषेक नायर को जिम्मेदारी सौंपी।
अब केकेआर ने आईपीएल 2026 के लिए अपने कोचिंग स्टाफ को मजबूत करने का काम किया है और शेन वॉटसन (Shane Watson) को अपने साथ जोड़ा है। वॉटसन बतौर खिलाड़ी और कोच के रूप में आईपीएल का काफी अनुभव रखते हैं।
IPL 2026 के लिए Shane Watson को KKR ने कोच के रूप में जोड़ा

जी हां, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन (Shane Watson) को कोलकाता नाइट राइडर्स ने सहायक कोच के रूप में आईपीएल 2026 के लिए अपने साथ जोड़ा है। वॉटसन अब टीम के हेड कोच अभिषेक नायर और मेंटर ड्वेन ब्रावो के साथ काम करेंगे। कोच के रूप में वॉटसन का आईपीएल में यह दूसरा कार्यकाल होगा। इससे पहले उन्होंने 2022 और 2023 के सीजन में रिकी पोंटिंग के साथ सहायक कोच के रूप में दिल्ली कैपिटल्स के लिए काम किया था।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक मीडिया रिलीज में शेन वॉटसन (Shane Watson) की नियुक्ति की जानकारी देते हुए कहा,
“वॉटसन के कोचिंग स्टाफ में शामिल होने के साथ, केकेआर का लक्ष्य आईपीएल 2026 की तैयारी के लिए अपने रणनीतिक कोर को और मजबूत करना है, जिससे लीग में सबसे गतिशील और सफल फ्रेंचाइजी में से एक के रूप में उनकी विरासत का निर्माण होगा।”
वहीं, केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा,
“केकेआर परिवार में शेन वॉटसन का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। उच्चतम स्तर पर एक खिलाड़ी और कोच के रूप में उनका अनुभव हमारी टीम संस्कृति और तैयारी में अपार योगदान देगा। टी20 प्रारूप की उनकी समझ विश्वस्तरीय है, और हम मैदान के अंदर और बाहर उनके योगदान की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”
शेन वॉटसन ने KKR का सहायक कोच बनने पर जताई उत्सुकता
KKR का सहायक कोच बनने पर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने कहा,
“कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैंने हमेशा केकेआर के फैंस के जुनून और टीम की उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की है। मैं कोलकाता को एक और खिताब दिलाने में मदद करने के लिए कोचिंग समूह और खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
IPL में शेन वॉटसन का जबरदस्त प्रदर्शन रहा
आपको बता दें कि शेन वॉटसन (Shane Watson) की गिनती क्रिकेट जगत के बेस्ट ऑलराउंडर्स में होती है। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई मैच विनिंग प्रदर्शन किए और काफी सारे खिताब भी जीते। वॉटसन आईपीएल, बीबीएल और पीएसएल में खिताब जीतने वाली टीमों का हिस्सा रहे हैं। 2008 में राजस्थान रॉयल्स के पहले सीजन में खिताब जीतने के दौरान वह मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर रहे थे।
इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अपने करियर का अंत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ किया। 2018 के आईपीएल में सीएसके को खिताब जिताने में वॉटसन की सबसे अहम भूमिका रही थी। फाइनल में वॉटसन ने चोटिल होने के बावजूद एक जबरदस्त नाबाद शतक जड़ा था। वॉटसन ने आईपीएल में कुल 3 टीमों का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान बल्लेबाजी में 4 शतक की मदद से 3874 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में 92 विकेट झटके।
FAQs
आईपीएल 2026 के लिए शेन वॉटसन को किस टीम ने अपने साथ जोड़ा है?
KKR ने शेन वॉटसन को किस भूमिका के लिए अपने साथ जोड़ा है?
यह भी पढ़ें: कोलकाता टेस्ट के लिए अगरकर ने दोबारा चुनी टीम इंडिया, इस बार दल में, गिल, केएल, पंत……