आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का रहा है और ये टीम प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हुई थी। ऐसा नहीं था कि, टीम का आगाज टूर्नामेंट में खराब रहा था। टीम ने अपने शुरुआती मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की थी और टीम के प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा था कि, ये टीम प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।
लेकिन महज कुछ मैचों में जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है और टीम को लगातार कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी। इसके बाद से यह कहा जा रहा था कि, मैनेजमेंट के द्वारा अब अगले सीजन के पहले स्क्वाड में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। खबरें आई हैं कि, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2026 के पहले रिटेन खिलाड़ियों की सूची को जारी कर दिया गया है।
KKR ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खराब प्रदर्शन के बाद यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा अब स्क्वाड से कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है और सिर्फ 5 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया गया है। लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि, कोलकाता की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में बदलाव किया गया है तो गलत सोच रहे हैं।
दरअसल बात यह है कि, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की सह-फ्रेंचाइजी आबूधाबी नाइट राइडर्स ने ILT20 2026 के लिए स्क्वाड से कई खिलाड़ियों को बाहर किया है और इन्होंने कुल 5 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है। मैनेजमेंट के द्वारा ILT20 2026 के लिए सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, चैरिथ असलांका, अलीशान शराफू, फिल साल्ट जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों को नीलामी के द्वारा स्क्वाड में शामिल किया जाएगा।
इन खिलाड़ियों को अबू धाबी नाइट राइडर्स ने किया रिलीज
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की सह-फ्रेंचाइजी आबूधाबी नाइट राइडर्स ने ILT20 2026 के पहले अपने स्क्वाड से कई खिलाड़ियों को बाहर किया है। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का रहा है और ये खिलाड़ी टीम की हार की मुख्य वजह बने थे।
अबूधाबी नाइट राइडर्स के द्वारा ILT20 2026 के पहले डेविड विली, रवि बोपारा, जो क्लार्क, लॉरी इवांस, सैम हैन, माइकल पेपर, ब्रैंडन मैकमुलेन, अली खान, आदित्य शेट्टी, मर्चेंट डी लैंग, जेक लिंटॉट, जोश लिटिल, मतिउल्लाह खान और साबिर अली को स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है।
पिछले सीजन में कुछ इस प्रकार का था प्रदर्शन
अगर बात करें ILT20 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की सह-फ्रेंचाइजी आबूधाबी नाइट राइडर्स के प्रदर्शन की तो इस टीम का प्रदर्शन ठीक-ठाक था। टीम ने अंक तालिका के तीसरे स्थान पर अपने अभियान को समाप्त किया था। हालांकि टीम फाइनल तक नहीं पहुँच पाई थी मगर समर्थकों को यह संतोष था कि, टीम शीर्ष-3 टीमों में से तो है। समर्थकों को उम्मीद है कि, आगामी सीजन में टीम बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश से होने वाले T20I सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, CSK और MI से खेले 2-2 खिलाड़ियों को मौका