Posted inIndian Premier League (IPL)

KKR ने नए हेड कोच का नाम किया घोषित, अजब-गजब तरीके से अपने नए COACH का नाम किया रिवील

KKR ने नए हेड कोच का नाम किया घोषित, अजब-गजब तरीके से अपने नए COACH का नाम किया रिवील

KKR Gives New Head Coach Hint: आईपीएल में तीन बार खिताब अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स की रूपरेखा बदल चुकी है। पिछले सीजन कोलकाता की टीम ने ख़िताब जीता था लेकिन इस बार केकेआर का प्रदर्शन काफी साधारण रहा, जिसकी वजह से अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम प्लेऑफ तक भी नहीं जा पाई। खराब प्रदर्शन का खामियाजा टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित को भुगतना पड़ा और उनसे टीम ने नाता तोड़ लिया।

भारत के घरेलू क्रिकेट में चंद्रकांत पंडित का नाम सफलतम कोच में शुमार किया जाता है। केकेआर ने पंडित को आईपीएल 2022 के बाद नए सीजन के आगाज से पहले अगस्त में अपने साथ जोड़ा था। चंद्रकांत पंडित की सबसे बड़ी ताकत उनके अनुशासन के कारण मिली सफलता थी लेकिन शायद यही चीज केकेआर (KKR) के कई खिलाड़ियों को भारी भी लगने लगी। वहीं केकेआर जब 2024 में चैंपियन बनी तो सारा श्रेय टीम के तत्कालीन मेंटर गौतम गंभीर को दे दिया गया।

हालांकि, जब गौतम गंभीर ने भारतीय टीम का हेड कोच बनने के लिए केकेआर का साथ छोड़ा, तो फिर 2025 के सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन (KKR) का प्रदर्शन बेहद साधारण साबित हुआ और टीम 14 मैचों में 5 जीत के साथ आठवें स्थान पर रही। इसी वजह से नए सीजन के आगाज से पहले कोलकाता की टीम ने अपना कोच बदलने का फैसला किया और चंद्रकांत पंडित की छुट्टी कर दी। केकेआर का नया हेड कोच कौन होगा, इसके कई दावेदार हैं लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने खुद बड़ा हिंट दिया है।

KKR के सोशल मीडिया पोस्ट से मिला नए हेड कोच का हिंट

दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रविवार की दोपहर एक खास पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस पोस्ट में एक तस्वीर में अंगकृष रघुवंशी, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन अलग-अलग रो में नजर आ रहे हैं। अंगकृष की तीन तस्वीरों को जोड़कर टोटल 18 बन रहा है। वहीं वरुण की तीन तस्वीरों का टोटल 27 बताया गया है। जबकि सुनील नरेन की तीन तस्वीरों का टोटल 12 है।

 

इसके बाद चौथी रो में अंगकृष, वरुण और नरेन तस्वीर का टोटल पूछा जा रहा है। अगर अंगकृष की एक तस्वीर की वैल्यू देखें तो वह 6 है। जबकि वरुण की तस्वीर की 9 और सुनील की 6 है। ऐसे में इनके टोटल से 19 बन रहा है, जिसे फैंस भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के जर्सी नंबर से जोड़कर देख रहे हैं।

राहुल द्रविड़ बनेंगे KKR के नए हेड कोच?

KKR ने नए हेड कोच का नाम किया घोषित, अजब-गजब तरीके से अपने नए COACH का नाम किया रिवील

भारतीय टीम को 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले राहुल द्रविड़ ने इसके बाद हेड कोच का पद त्याग दिया था और आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स में वापसी करते हुए टीम के हेड कोच बन गए थे। हालांकि, कुछ दिनों पहले ही राजस्थान की फ्रेंचाइजी ने ऐलान करते हुए बताया कि द्रविड़ अपना पद छोड़ रहे हैं।

ऐसे में अब राहुल द्रविड़ के पास किसी नई टीम से जुड़ने का मौका है। अगर वह कोच बनने में दिलचस्पी दिखाते हैं तो केकेआर (KKR) जरूर उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेगी। अब देखना होगा कि दोनों की आपस में डील पक्की हो पाती है या नहीं। फिलहाल तो केकेआर ने अपने हालिया पोस्ट से जरूर हलचल बढ़ा दी है।

FAQs

कोलकाता नाइट राइडर्स ने कितनी बार IPL का टाइटल जीता है?
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 बार IPL का टाइटल जीता है।
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन IPL 2025 में कैसा रहा?
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते और नौवें स्थान पर टूर्नामेंट फिनिश किया था।

यह भी पढ़ें: England vs South Africa, 1st T20I MATCH PREDICTION IN HINDI: 6 ओवर 10-15 ओवर और 20 ओवर में बनेगा कितना स्कोर? जानें कौन बल्लेबाज बनाएगा रन कौन होगा जल्दी OUT

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!