IPL 2026 KKR Retention List: आईपीएल 2026 के लिए जल्द ही सभी टीमें अपनी रिटेंशन लिस्ट का खुलासा करने वाली हैं। तभी पता लगा पाएगा कि कौन से खिलाड़ी अगले सीजन के लिए अपनी टीम के साथ रहेंगे और किसकी विदाई होगी। रिटेंशन लिस्ट का खुलासा 15 नवंबर की शाम होना है।
इस बीच तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट आ गई है, जिन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन किया जा सकता है। हैरान करने वाली बात है कि इसमें सिर्फ 8 खिलाड़ी ही शामिल हैं।
IPL 2026 के लिए KKR सिर्फ 8 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन!

दरअसल, आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन को देखते हुए, हर दिन कुछ ना कुछ नया अपडेट आ रहा है। इसी कड़ी में एक नामचीन साइट के साथ जुड़े जर्नलिस्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स के संभावित रिटेंशन का खुलासा किया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक केकेआर सिर्फ 8 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
इन खिलाड़ियों में रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है। ऐसे में काफी सारे खिलाड़ियों को कोलकाता की टीम आगामी आईपीएल सीजन से पहले बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी में है।
🚨 THE LIKELY RETENTIONS OF KKR FOR IPL 2026 🚨 (Subhayan Chakraborty/RevSportz).
– Rinku Singh, Ramandeep Singh, Harshit Rana, Sunil Narine, Andre Russell, Angkrish Raghuvanshi, Vaibhav Arora, Varun Chakaravarthy. pic.twitter.com/KWpiWU2n7u
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 11, 2025
कप्तान अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर समेत ये खिलाड़ी हो सकते हैं रिलीज
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित रिटेंशन लिस्ट को आधार माना जाए तो फिर टीम अपने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ-साथ मेगा ऑक्शन में अपनी सबसे महंगी खरीद वेंकटेश अय्यर को भी बाहर कर सकती है। केकेआर ने वेंकटेश को 23.75 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था लेकिन उनका प्रदर्शन काफी फीका रहा था।
इसके अलावा केकेआर क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्खिया, रोवमैन पॉवेल, उमरान मलिक, मनीष पांडे, मोईन अली और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे प्रमुख नामों से भी अपना नाता तोड़ सकती है। अगर ऐसा होता है तो काफी हद तक फिर कोलकाता की टीम अपना स्क्वाड दोबारा से तैयार करने का प्रयास करेगी और इसके लिए उसके पास पर्याप्त पर्स वैल्यू भी होगी।
KKR का मौजूदा स्क्वाड
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, लवनीत सिसोदिया (विकेटकीपर), अनुकूल रॉय, मोईन अली, रामनदीप सिंह, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, मयंक मार्कांडे, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिच नॉर्ट्जे, उमरान मलिक, स्पेंसर जॉनसन, शिवम शुक्ला और चेतन सकारिया
नए हेड कोच के साथ दोबारा से स्क्वाड बनाने का प्रयास कर सकती है KKR
कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो वो आईपीएल 2026 में नए हेड कोच के साथ नजर आएगी। फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के अपने हेड कोच चंद्रकांत पंडित को हटा दिया और अपने कोचिंग स्टाफ में कई सालों से शामिल रहने वाले अभिषेक नायर को अपना नया हेड कोच बनाया है। अभिषेक को घरेलू खिलाड़ियों की काफी अच्छी परख है और उनका तालमेल भी बढ़िया है।
इसी वजह से अभिषेक नायर आईपीएल 2026 के लिए स्क्वाड को नए सिरे से तैयार करने का प्रयास कर सकते हैं। उनकी नजर में कुछ शानदार घरेलू खिलाड़ी भी होंगे, जो केकेआर के लिए गेम बदलने का काम कर सकते हैं। पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था और टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। अब अभिषेक पर केकेआर को चौथा टाइटल जिताने की जिम्मेदारी है।