Posted inIndian Premier League (IPL)

आंद्रे रसेल-वेंकटेश अय्यर को रिलीज करेगी KKR! इन 8 बड़े खिलाड़ियों को भी टीम से निकाल रही बाहर

KKR

KKR : IPL 2025 डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुछ खास नहीं रहा। कोलकाता की टीम ने इस सीजन कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। टीम में कई बड़े बदलाव भी हुए। इस साल टीम के नए कप्तान बने थे अजिंक्य रहाणे, जिनकी अगुवाई में टीम खेल रही थी। वहीं इस बार टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी आए, जिनका परफॉर्मेंस उनके नाम के हिसाब से नहीं रहा।

वहीं कई पुराने खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टीम के लिए अब बोझ बनते जा रहे हैं। इन्हीं में से जो दो नाम हैं, वह हैं आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर का। खबरों की माने तो कोलकाता नाइट राइडर्स अगले सीजन आईपीएल के इन दोनों ही खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। सिर्फ यही नहीं, इसके साथ ही आठ और भी बड़े खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम रिलीज कर सकती है। आइए जानते हैं:

रसेल होंगे रिलीज

KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का ये सीजन बिल्कुल शांत रहा है। यूं तो रसेल कई धमाकेदार पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं, साथ ही उनकी गेंदबाजी में भी काफी धार है, लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। अगर हम रसेल की बल्लेबाजी की बात करें, तो रसेल ने इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुल 12 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 20.88 की औसत से महज़ 167 रन बनाए हैं।

इसके साथ ही रसेल का गेंदबाजी में भी कुछ खास प्रदर्शन नजर नहीं आया। उन्होंने 12 मुकाबले में 11.32 की इकोनॉमी से आठ विकेट चटकाए हैं। ऐसे में उनके प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि उन्हें अगले सीजन कोलकाता रिलीज कर सकती है।

वेंकटेश अय्यर भी होंगे रिलीज

आईपीएल की शुरुआत होने से पहले इस बात की चर्चा भी थी कि कोलकाता नाइट राइडर्स को एक नया कप्तान मिलने वाला है। वहीं कप्तानी में जिस खिलाड़ी की चर्चा सबसे ज्यादा थी, वो थे वेंकटेश अय्यर। ऐसा माना जा रहा था कि श्रेयस अय्यर के जाने के बाद वेंकटेश अय्यर को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। कोलकाता ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपए में रिटेन भी किया था, लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।

वेंकटेश अय्यर इस सीजन बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए हैं। साल 2025 में वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता के लिए कुल 11 मुकाबले अब तक खेले, जिसमें उन्होंने महज़ 20.029 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 142 रन बनाए। उन्होंने 139.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस सीजन वेंकटेश अय्यर के खाते में महज़ एक अर्धशतक है।

ये भी पढ़ें: RR vs PBKS LIVE BLOG, IPL 2025 59th MATCH: राजस्थान की पारी शुरू, धमाल मचा रहे वैभव-जायसवाल

ये खिलाड़ी भी होंगे टीम से बाहर

1. रहमानुल्लाह गुरबाज

2. मनीष पांडे

3. मोईन आली 

4. एनरिक नोर्त्जे

5. चेतन सकारिया

6. मयंक मारकंडे

7. क्विंटन डी कॉक

8. स्पेंसर जॉनसन

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…..22 छक्कों और 17 चौकों की, 220 किलो के वेस्टइंडीज बल्लेबाज का तूफान, टी20 में ठोका दोहरा शतक

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!