KL Rahul Trade: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे इसको लेकर चर्चा भी तेज हो रही है। इस बार भी कई बड़े खिलाड़ियों के ट्रेड या फिर कैश डील के माध्यम से नई फ्रेंचाइजी से जुड़ने की रिपोर्ट्स आ रही हैं। संजू सैमसन को लेकर कहा जा रहा है कि वो दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने वाले हैं।
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर भी बड़ी खबर आ रही है और माना जा रहा है कि अब उनका कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ना लगभग तय हो गया है।
IPL 2026 के लिए KKR से जुड़ेंगे केएल राहुल!

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ की बड़ी कीमत खर्च कर केएल राहुल (KL Rahul) को अपने साथ जोड़ा था। राहुल ने भी भरोसे को सही साबित किया और कुछ कमाल की पारियां खेली। उन्होंने जरूरत के हिसाब से अपनी बल्लेबाजी पोजीशन भी बदली। हालांकि, राहुल ने कप्तानी से खुद को दूर रखा।
जिस तरह का राहुल का प्रदर्शन था, उससे उम्मीद की जा रही थी कि शायद अगले सीजन भी वह डीसी में ही रहेंगे लेकिन अब उनके कोलकाता नाइट राइडर्स (KL Rahul In KKR)में जाने की संभावना बढ़ गई है। इसकी बड़ी वजह दिल्ली की टीम का राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन का ट्रेड करना है। खबरों के मुताबिक डीसी ट्रिस्टन स्टब्स के बदले में राजस्थान से सैमसन को ले रही है।
If this happens.
Then win-win situation for KL Rahul & KKR. pic.twitter.com/BocgAcCN1l
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) November 2, 2025
संजू सैमसन भी विकेटकीपर हैं और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। ऐसे में सीधे तौर पर केएल राहुल को टक्कर देते हैं। एक जैसे दो खिलाड़ियों को डीसी अपनी टीम में शायद ना रखे। इसी वजह से माना जा रहा है कि शायद राहुल अब केकेआर में जाएंगे, इसीलिए दिल्ली की टीम सैमसन को अपने साथ जोड़ने को देख रही है।
KL Rahul को KKR में मिल सकती है कप्तानी
दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल (KL Rahul) ने खुद ही कप्तानी करने से इनकार कर दिया था। इसी वजह से अक्षर पटेल को कप्तान बनाया गया था लेकिन अगर कोलकाता नाइट राइडर्स में राहुल की एंट्री होती है तो संभवतः उन्हें ही कप्तान बनाया जा सकता है। राहुल के पास आईपीएल में कप्तानी का अपार अनुभव है, जिसका फायदा केकेआर उठाने को देखेगी।
केकेआर ने श्रेयस अय्यर को रिलीज करने के बाद, पिछले सीजन के लिए अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान बनाया था लेकिन टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। माना जा रहा है कि रहाणे को इस बार रिलीज कर दिया जाएगा और किसी अन्य को कप्तान बनाया जाएगा। ऐसे में राहुल के आने से केकेआर की कप्तानी की परेशानी दूर हो जाएगी, साथ ही उन्हें विकेटकीपर और ओपनर भी नहीं खोजना पड़ेगा। राहुल विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं, साथ ही टॉप ऑर्डर में भी बल्लेबाजी करने में माहिर हैं।
IPL में अब तक ऐसा रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन
केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ की थी और अब तक 5 टीमों के खेल चुके हैं। अगर राहुल केकेआर में आते हैं तो यह आईपीएल में उनकी छठी टीम होगी। राहुल का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है और उन्होंने 145 मैचों में 5222 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल सातवें स्थान पर हैं।
FAQs
केएल राहुल IPL 2026 में किस नई फ्रेंचाइजी में नजर आ सकते हैं?
केएल राहुल IPL में मौजूदा समय में किस टीम का हिस्सा हैं?
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, CSK से खेले 5 खिलाड़ियों को मिला मौका