Posted inIndian Premier League (IPL)

Kohli-Patidar ने कर लिया फैसला, IPL 2026 ऑक्शन से पहले RCB को ट्रॉफी जिताने वाले इन 10 खिलाड़ियों को कर रहे रिलीज

Kohli-Patidar ने कर लिया फैसला, IPL 2026 ऑक्शन से पहले RCB को ट्रॉफी जिताने वाले इन 10 खिलाड़ियों को कर रहे रिलीज

RCB likely to release 10 players: आईपीएल 2026 में अभी काफी समय बाकी है लेकिन इसकी चर्चा अभी से होने लगी है, क्योंकि कई टीमों ने अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया है, वहीं मिनी ऑक्शन से पहले कुछ खिलाड़ियों को भी बाहर किया जा सकता है। इस बार का सीजन काफी सफल रहा था और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल का इंतजार खत्म करते हुए पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी। इस तरह आरसीबी के टाइटल ना जीत पाने का सूखा कप्तान रजत पाटीदार ने किया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 में बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया और आखिरी में चूकने की गलती में सुधार किया। पिछले कई सीजन से प्लेऑफ में पहुंचने के बावजूद टीम ट्रॉफी से चूक जा रही थी। हालांकि, 18वें सीजन में आरसीबी एक अलग ही अंदाज में दिखी और अपने विरोधियों को एक के बाद एक धूल चटाई। फाइनल में बेंगलुरु की टीम ने पंजाब किंग्स को हराया था, जिसकी कमान श्रेयस अय्यर संभाल रहे थे।

वैसे तो कहा जाता है कि जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कुछ कड़े फैसले ले सकती है। आईपीएल 2026 से पहले मिनी ऑक्शन होना है, ऐसे में आरसीबी (RCB) अपने कुछ खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है, जो प्रदर्शन करने में विफल रहे या फिर टीम की योजनाओं में फिट नहीं बैठ रहे होंगे। वहीं टेम्पररी रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किए गए खिलाड़ियों को भी उन्हें रिलीज करना होगा।

इन 10 खिलाड़ियों को RCB कर सकती है मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज

Kohli-Patidar ने कर लिया फैसला, IPL 2026 ऑक्शन से पहले RCB को ट्रॉफी जिताने वाले इन 10 खिलाड़ियों को कर रहे रिलीज

आईपीएल 2026 से पहले होने वाले ऑक्शन को देखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम किन 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है, उनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

1. टिम साइफर्ट

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट को आरसीबी (RCB) ने जैकब बेथल के टेम्पररी रिप्लेसमेंट के रूप में प्लेऑफ स्टेज के लिए साइन किया था। बेथल को इंग्लैंड के लिए खेलने के कारण आखिरी चरण मिस करना पड़ा था। इसी वजह से साइफर्ट पर बेंगलुरु की टीम ने दांव लगाया लेकिन उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया था। ऐसे में इस बार साइफर्ट को रिलीज किया जा सकता है।

2. ब्लेसिंग मुजराबानी

जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजराबानी भी आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी का हिस्सा थे। मुजराबानी को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगीडी के आखिरी चरण में उपलब्ध ना होने के कारण साइन किया गया था। हालांकि, अब उनकी अगले सीजन से पहले विदाई हो सकती है।

3. लुंगी एनगीडी

तेज गेंदबाज लुंगी एनगीडी को भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रिलीज करने का फैसला ले सकती है। एनगीडी का प्रदर्शन और फिटनेस कुछ समय से उतना अच्छा नहीं रहा है। इसी वजह से आरसीबी उनसे नाता तोड़ सकती है।

4. मयंक अग्रवाल

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मयंक अग्रवाल अनसोल्ड रहे थे लेकिन फिर उन्हें इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में मौका मिला। आरसीबी ने देवदत्त पडीक्कल की जगह शामिल किया था। मयंक कुछ मैच खेले भी लेकिन खास प्रभाव नहीं डाल पाए। ऐसे में उनका भी रिलीज होना लगभग तय है।

5. रसिख सलाम दार 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के लिए जम्मू एंड कश्मीर के तेज गेंदबाज रसिख सलाम दार को साइन किया था। आरसीबी ने रसिख को सिर्फ 2 मैचों में मौका दिया, जिसमें उन्होंने 1 विकेट झटका। टीम के पास कई अन्य बेहतर पेसर मौजूद हैं, इसी वजह से रसिख के रिटेन किए जाने की संभावना कम है।

6. लियाम लिविंगस्टोन

इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन को आरसीबी ने बड़ी उम्मीदों के साथ 8 करोड़ से ज्यादा की कीमत पर साइन किया था लेकिन वह आईपीएल 2025 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए, बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2026 से पहले उन्हें रिलीज कर सकती है।

7. नुवान तुसारा को RCB रिलीज कर सकती है

श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुसारा भी आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी का हिस्सा थे। हालांकि, उन्हें सिर्फ 1 मैच में ही खिलाया गया और बाकी टाइम वो बेंच पर ही रहे। ऐसे में मुश्किल है कि उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन किया जाएगा।

8. मोहित राठी 

अनकैप्ड ऑलराउंडर मोहित राठी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पूरे सीजन में एक भी मैच नहीं खिलाया। क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा ही स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालते रहे। इसी वजह से मोहित को अगले सीजन से पहले रिलीज किया जा सकता है।

9. स्वप्निल सिंह

ऑलराउंडर स्वप्निल सिंह को आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 7 मैचों में मौका दिया था लेकिन 2025 के सीजन में एक भी मैच नहीं खिलाया। क्रुणाल पांड्या और स्वप्निल सिंह एक ही तरह के खिलाड़ी हैं। ऐसे में क्रुणाल के होते हुए स्वप्निल को प्लेइंग 11 में जगह मुश्किल है। इसी वजह से स्वप्निल को रिलीज किया जा सकता है।

10. मनोज भांडगे

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी (RCB) ने मनोज भांडगे को 30 लाख में खरीदा था लेकिन पूरे सीजन उन्हें एक भी मैच में नहीं खिलाया। भांडगे का आगे भी प्लेइंग 11 में दिखना मुश्किल है, क्योंकि कॉम्बिनेशन के हिसाब से वह फिट नहीं बैठ रहे हैं। ऐसे में RCB उन्हें रिलीज करने का फैसला ले सकती है।

FAQs

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 के फाइनल में किस टीम को हराया था?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराया था।
IPL 2026 का ऑक्शन कब होना है?
IPL 2026 का ऑक्शन इस साल के अंत में हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. Vaibhav Suryavanshi ने Australia Under-19 के खिलाफ मचाया तहलका, 11 गेंद पर ही कूट डाले 56 रन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!