Yuvraj Singh LSG Head Coach: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 19 यानी आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की फ्रेंचाइजी ने काफी बड़ा धमाका कर दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को हेड कोच बनाने की तैयारी कर ली है और बहुत जल्द इसका आधिकारिक ऐलान होने वाला है। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला।
Yuvraj Singh बनने जा रहे हैं LSG के हेड कोच

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) को स्ट्रैटेजिक एडवाइजर बनाने के बाद अब युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को हेड कोच बनाने का निर्णय कर लिया है और इसके लिए वह युवराज से काफी समय से बातचीत करते चले आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो बहुत जल्द एलएसजी की फ्रेंचाइजी इस बात का आधिकारिक ऐलान कर देगी।
As per reports, Yuvraj Singh likely to be the new head coach of LSG in IPL 2026 🏏 pic.twitter.com/aQutuSAMrE
— CricFit (@CricFit) October 30, 2025
मिलेंगे करोड़ों रुपये
जानकारी के अनुसार संजीव गोयनका हेड कोच पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को प्रत्येक साल ईयर 10 करोड रुपये की भारी भरकम कीमत देने वाले हैं, जो कि टीम में मौजूद कई खिलाड़ियों से भी अधिक है। ऐसे में अब देखना काफी इंटरेस्टिंग रहेगा की युवराज, विलियमसन और ऋषभ की जोड़ी टीम को चैंपियन बना सकेगी या नहीं।
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4…. रणजी खेलने पहुंचे विराट कोहली का शतक, एक के बाद एक जड़ डाले कुल 18 शानदार चौके
बीते सीजन रहा था कुछ ऐसा प्रदर्शन
मालूम हो कि आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर 27 करोड़ रुपये की एक ऐतिहासिक बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था और उम्मीद लगाई जा रही थी कि वह टीम को उसकी पहली ट्रॉफी दिला देंगे या फिर कम से कम यह टीम एक ऐतिहासिक प्रदर्शन करेगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और यह टीम 14 में से सिर्फ 6 मैच जीत सकी और आठ में इसे हार का सामना करना पड़ा।
इसके चलते यह टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही। जबकि 2022 और 23 सीजन में केएल राहुल की कप्तानी में इस टीम ने लगातार दो बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था।
युवराज सिंह पर होगी सबकी निगाहें
बताते चले कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने आईपीएल में अब तक कभी भी बतौर कोच किसी टीम के लिए उसके कैंपेन में उसका साथ नहीं दिया है। वह केवल कुछ गिने-चुने खिलाड़ियों को पर्सनल ट्रेंनिंग देते जरूर नजर आए हैं, जैसे शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह। ऐसे में इस बार जब वह एक टीम के साथ जुड़कर काम करेंगे। तो उनका प्रदर्शन कैसा होगा यह काफी बड़ा सवाल है।

