Posted inIndian Premier League (IPL)

LSG vs RCB Match Prediction In Hindi: इस टीम के सिर सजेगा जीत का सहरा, लेकिन ग्राउंड में बनेगा सिर्फ ये मामूली स्कोर

LSG vs RCB Match Prediction In Hindi: This team will be crowned with victory, but only this low score will be made on the ground

LSG vs RCB Match Prediction: आईपीएल 2025 का आखिरी मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जायेगा. आईपीएल 2025 का 70वां मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs SRH) के बीच खेला जायेगा.

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की सभी टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, फिर भी आरसीबी के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण हो गया है. बैंगलोर के नजरिये से ये मैच काफी जरुरी है क्योंकि अगर वो टॉप टू में क्वालीफाई करती है तो उन्हें फाइनल में पहुँचने के लिए एक अतिरिक्त मौका मिलेगा।

जबकि लखनऊ की टीम उनका खेल बिगाड़ने के इरादे से उतरेगी. तो चलिए जानते हैं कि लखनऊ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB Match Prediction) के मैच में कौन सी टीम जीत दर्ज कर सकती है.

LSG vs RCB: पिच रिपोर्ट

LSG vs RCB Match Prediction In Hindi: इस टीम के सिर सजेगा जीत का सहरा, लेकिन ग्राउंड में बनेगा सिर्फ ये मामूली स्कोर 1बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जायेगा. लखनऊ के इस मैदान की पिच की बात करें, तो इस पिच पर गेंदबाजों के लिए मदद रहती है और यहाँ की साइड बाउंड्री भी लंबी है जिसका फायदा गेंदबाज अपने हक में उठाते है.

यहाँ की पिच धीमी होती है इसलिए यहाँ पर बड़े शॉट्स लगाने आसान नहीं होते है. यहां पर हाइ स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिलते है जबकि एवरेज स्कोर हो देखने को मिलते है। इस मैदान पर लाल मिटटी और काली मिट्टी की पिच है.

Also Read: सौरव गांगुली पर टूटा दुखों का पहाड़, समुद्र में पलटी भाई और भाभी की नाव

एवरेज स्कोर 168.2
चेस करते हुए जीत 53%
हाइएस्ट स्कोर 235
लोएस्ट स्कोर 121
पिच बोलर फ्रेंडली

LSG vs RCB: वेदर रिपोर्ट

वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का तापमान 40 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय ये 29 डिग्री तक जा सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये नार्मल रहने वाली है जो कि लगभग 32 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के आसार न के बराबर है और हवा की रफ़्तार भी धीमी रहने वाली है. जो कि लगभग 6 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से चल सकती है.

तापमान 40 °C
हुमिडीटी 32%
बारिश आसार नहीं है
हवा की रफ़्तार 6 km/h

LSG vs RCB: HTH

LSG RCB
5 Matches 5
3 Won 2
2 Lost 3
0 No Result 0

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्क्वॉड 2025

विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख सलाम डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, लुंगी एनगिडी, स्वास्तिक चिक्कारा, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी।

लखनऊ सुपर जाइंट्स का स्क्वॉड

ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, आवेश खान, विलियम ओ रुड़की, रवि बिस्नोई, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शार्दुल ठाकुर।

LSG vs RCB: स्कोर प्रेडिक्शन

पॉवरप्ले स्कोर- 55- 60 रन (लखनऊ के लिए)

50-55 रन (बैंगलोर के लिए)

मिडिल ओवर प्रेडिक्शन

10 ओवर स्कोर= 95- 100 (लखनऊ का स्कोर)

80- 85 (बैंगलोर का स्कोर)

(10-16) ओवर = 135-140 (लखनऊ का स्कोर)

130-135 (बैंगलोर का स्कोर)

टोटल स्कोर प्रेडिक्शन

टोटल स्कोर- 175-185 (लखनऊ पहले खेलेगी)

165-175 (बैंगलोर पहले खेलेगी)

LSG vs RCB: बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द मैच

30 Plus Runs- विराट कोहली

30 Plus Runs- मिचेल मार्श

30 Plus Runs- निकोलस पूरन

Below 30 Runs- रजत पाटीदार

Below 30 Runs- जितेश शर्मा

Below 30 Runs- ऋषभ पंत

LSG vs RCB: बेस्ट बॉलर ऑफ़ द मैच

2 या 2 Plus Wicket- भुवनेश्वर कुमार

2 या 2 Plus Wicket- आवेश खान

2 या 2 Plus Wicket- आकाश सिंह

Below 2 Wicket- क्रुणाल पांड्या

Below 2 Wicket- यश दयाल

Below 2 Wicket- आकाशदीप

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, जैकब बेथल, रोमरिओ शेफर्ड, जितेश शर्मा (कप्तान&विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन , क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल.

इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा

लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, आकाशदीप, आकाश सिंह, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान।

इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बडोनी

LSG vs RCB: Injury Update

एलएसजी- लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव चोटिल हो गए है जिसके चलते विलियम ओ रुड़की को रिप्लेसमेंट के रूप में लिया गया है।

बैंगलोर- बैंगलोर की टीम से पावर हिटर बल्लेबाज टिम डेविड पिछले मैच में फील्डिंग के समय चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वो बल्लेबाजी करने भी बहुत देर में आये थे और रन लेने भी संघर्ष कर रहे थे जिसके चलते उनका इस मैच में खेलना मुश्किल है.

LSG vs RCB: Benched Players

एलएसजी के बेंच पर बैठे खिलाड़ी- डेविड मिलर, एम सिद्धार्थ, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, शमर जोसेफ, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बेंच पर बैठे खिलाड़ी- नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, टिम डेविड, स्वस्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, कुंजी , रसिख सलाम डार, स्वप्निल सिंह।

LSG vs RCB Match Prediction

लखनऊ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ये मैच बैंगलोर के लिए काफी अहम होने वाला है. क्योंकि उन्हें टॉप 2 में क्वालीफाई होने के लिए ये मैच जीतना जरुरी है. बैंगलोर की टीम ने काफी समय से मैच नहीं खेला था जिसके लिए वो रस्टी दिख रही थी जिसके चलते उनको हार मिली थी. पिछले मैच में उनको तगड़ा झटका लग गया है उनके फिनिशर टिम डेविड चोटिल होकर बाहर हो गए थे.

जिसके चलते उनकी टीम संकट में पड़ गयी है, जबकि लखनऊ की टीम पिछले मैच में टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को हराया था और इस मैच में भी वो अपने होम ग्राउंड पर खेल रहे है जहाँ उनका प्रदर्शन ठीक था. इस मैच में लखनऊ के जीतने के चांस है क्योंकि उनके टॉप 3 बल्लेबाज फॉर्म में है और अब गेंदबाज भी फॉर्म में है जिसके चलते वो इस मैच में जीत सकती है.

मैच विनर- लखनऊ सुपर जाइंट्स

डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है

Also Read: इधर इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, उधर चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!