LSG vs SRH MATCH HIGHLIGHTS: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद में जीत लिया है। हैदराबाद की टीम ने इस मुकाबले को 6 विकटों से अपने नाम कर लिया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाए थे 205 रन
लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद का यह मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए।
इस दौरान इस टीम के सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श ने सबसे अधिक 65 रन की पारी खेली। उनके अलावा एडेन मार्करम ने 61 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से एहसान मलिंगा ने दो तो वहीं हर्ष दुबे, हर्षल पटेल और नीतीश कुमार रेड्डी एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
हैदराबाद ने 18.2 ओवर्स में टारगेट को किया चेस
206 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने काफी बेहतरीन शुरुआत की और कमाल का अंत भी किया। इस टीम ने 18.2 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। इस दौरान इसके सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 59 रन बनाए। दूसरे टॉप रन स्कोरर हेनरिक क्लासेन रहे, जिन्होंने 47 रन की पारी खेली।
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से दिग्वेश राठी ने दो विकेट। वहीं विल ओरूरकी और शार्दुल ठाकुर एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। इस मुकाबले में कुल 37 चौके और 19 छक्के लगे।
ऋषभ पंत की वजह से हारी यह टीम
ऋषभ पंत की यह इस सीजन की सातवीं हार रही। लखनऊ सुपर जायंट्स का इस मैच में हार का कारण इसके कप्तान ऋषभ पंत की खराब कप्तानी और बल्लेबाजी रही। ऋषभ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए और 6 गेंद में सिर्फ 7 रन बना सके। इसके अलावा वह गेंदबाजी के दौरान अपने गेंदबाजों का उस हिसाब से इस्तेमाल नहीं कर सके। उनकी बोलिंग चेंज में वह दम नहीं देखा, जिस वजह से अंत में यह टीम हार गई।