Posted inIndian Premier League (IPL)

LSG vs SRH Match Preview In Hindi: ये टीम हारी तो टूर्नामेंट से हो जाएगी बाहर, ज़ानें कैसा रहेगा मौसम और पिच का हाल 

LSG vs SRH Match Preview In Hindi: If this team loses then it will be out of the tournament, know what will be the weather and pitch condition

LSG vs SRH Match Preview In Hindi: आईपीएल 2025 का कारवां अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 61वां मैच पिछले सीजन की रनरअप सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG vs SRH) के बीच खेला जाएगा।

ये मैच लखनऊ के नजरिए से काफी अहम होने वाला है क्योंकि उन्होंने जिस तरीके से शुरुआत की थी लेकिन अब वो उस राह से भटक गई है और इस मैच में अगर उनको हार मिलती है तो उनका प्लेऑफ में जाना मुश्किल हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG vs SRH Match Preview) के मैच के बारे में प्लेइंग इलेवन, लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेयर तो वॉच आउट फॉर और भी सारी जानकारी।

LSG vs SRH Match Preview In Hindi: Pitch Report

LSG vs SRH Match Preview In Hindi: ये टीम हारी तो टूर्नामेंट से हो जाएगी बाहर, ज़ानें कैसा रहेगा मौसम और पिच का हाल  1लखनऊ और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ये अहम मैच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जायेगा. लखनऊ के इस मैदान की पिच की बात करें, तो इस पिच पर गेंदबाजों के लिए काफी मदद रहती है और यहाँ की साइड बाउंड्री भी बड़ी है जिसका फायदा गेंदबाजों को मिलता है. यहाँ की पिच धीमी होती है इसलिए यहाँ पर बड़े शॉट्स लगाने आसान नहीं होते है. इस पिच पर धीमी गति के गेंदबाजों को मदद मिलती है जो गेंदबाज यहां पर धीमी गेंद और कट्टर्स का इस्तेमाल अच्छे से करेगा वो अच्छा कर सकता है।

हालाँकि यहाँ पर दो तरह की पिच है. पहली लाल मिटटी की है और दूसरी काली मिटटी की है. लाल मिटटी की पिच कम ही उपयोग की जाती है. लाल मिटटी की पिच पर बड़े स्कोर देखने को मिलते है जबकि काली मिटटी पर लो स्कोरिंग मैच होते है.

एवरेज स्कोर- 168.2

चेस करते हुए जीतने के चांस- 53 प्रतिशत

हाईएस्ट स्कोर- 235

लोवेस्ट स्कोर- 131

औसत रन प्रति विकेट- 27.50

सबसे ज्यादा जिसके लिए उपयुक्त– गेंदबाजों के लिए

LSG vs SRH: वेदर रिपोर्ट

वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का तापमान 41 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय ये 28 डिग्री तक जा सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये नार्मल रहने वाली है जो कि लगभग 28 परसेंट तक रह सकती है.

इस मैच में बारिश के आसार बिल्कुल न के बराबर है और हवा की रफ़्तार भी धीरे होने वाली है. जो कि लगभग 8 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से चल सकती है। इस मैच में ड्यू के चांस भी कम है जिससे चेस करते समय बल्लेबाजी टीम के हक में मैच बहुत हद तक नहीं झुकेगा।

तापमान- 41 डिग्री

हुमिडीटी- 28 परसेंट

मौसम पूर्वानुमान- साफ़ रहेगा

बारिश- कोई आसार नहीं

ड्यू के चांस– कम है

सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड 2025

हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्से, कामिन्दु मेंडिस, जीशान अंसारी, अथर्व तायदे, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा

लखनऊ सुपर जाइंट्स का स्क्वॉड

ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, आवेश खान, विलियम ओ रुड़की, रवि बिस्नोई, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शार्दुल ठाकुर।

LSG vs SRH: HTH

LSG                                                                                                        SRH

5                                                         Matches                                         5

4                                                           Won                                              1

1                                                            Lost                                              4

0                                                       No Result                                        0

LSG vs SRH: बैटल ऑफ द मैच

Nicholas Pooran vs Pat Cummins

वहीं अगर इस मैच के बैटल ऑफ द मैच की बात करें, जो मैच का नतीजा तय कर सकता है उसमें निकोलस पूरन और पैट कमिंस के बीच होगा। पूरन ने जिस मैच में अच्छा किया है उसमें लखनऊ की टीम ने जीत दर्ज की है जबकि पिछले कुछ मैचों से उनका बल्ला शांत है तो लखनऊ की टीम मैच भी नहीं जीत रही है। पिछली बार जब दोनों टीमें आमने सामने आई थी तब पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक लगाया था और अपनी टीम को मैच जिताया था।

Also Read: LSG vs SRH Match Prediction In Hindi: पहले बल्लेबाजी वाली टीम बनाएगी इतने रन का स्कोर, इस फ्रेंचाइजी की किस्मत में जीत 

पूरन का रिकॉर्ड हैदराबाद के खिलाफ काफी अच्छा है इसलिए अगर लखनऊ को मैच जीतना है तो उनका चलना जरूरी है वहीं हैदराबाद की टीम से उनको रोकने का जिम्मा कैप्टेन कमिंस के ऊपर रहेगा। कमिंस ने पिछले कुछ मैचों में फॉर्म में वापसी की है और फ्रंट से लीड करते हुए लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे है।

पूरन की कमजोरी शुरू में तेज गेंदबाजों की अंदर आती हुई गेंद है और कमिंस जिस रफ्तार से गेंदबाजी करते है उससे वो पूरन को अन्दर आती हुई गेंद से परेशान कर सकते है और उनको सस्ते में आउट करके अपनी टीम के गेंदबाजों के लिए काम आसान कर सकते है। अगर वो अंदर आती हुई गेंद से पूरन का विकेट नहीं ले पाते है तो वो बाउंसर का उपयोग भी कर सकते है और यहां की साइड बाउंड्री काफी बड़ी है जिससे यहां उसे पार करना आसान नहीं होने वाला है। ये बैटल काफी हद तक मैच निर्धारित कर सकता है।

पूरन को कमिंस की अन्दर आती हुई फुल गेंद के साथ साथ बाउंसर से भी बचना है।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कमिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट।

इम्पैक्ट प्लेयर- अभिनव मनोहर

लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान।

इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बडोनी

LSG vs SRH Match Prediction In Hindi

लखनऊ सुपर जॉइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच की बात करें, तो ये मैच लखनऊ के नजरिए से काफी अहम होने वाला है क्योंकि वो अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है जबकि हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है और उनका काम अब लखनऊ का खेल बिगाड़ने का होगा।

हैदराबाद की टीम ने पिछले मैच में ये करके भी दिखाया था जब उनके गेंदबाजों ने दिल्ली को सस्ते में समेत दिया था, लेकिन बारिश ने दिल्ली को बचा लिया था। हैदराबाद के बल्लेबाज अब इस मैच में बिना किसी दबाव के खेलेंगे क्योंकि वो प्लेऑफ से बाहर हो गए है जबकि लखनऊ की टीम को मयंक यादव के चोटिल होने से झटका लगा है।

वहीं उनके बल्लेबाजों की फॉर्म नहीं लगी हुई है जिसके चलते इस मैच में हैदराबाद के जीतन के चांस है। हैदराबाद के गेंदबाज भी अब फॉर्म में आ गए है और लगातार अच्छी गेंदबाजी करते हुए टीमों को कम स्कोर पर रोक रहे है।

मैच विनर– सनराइजर्स हैदराबाद

डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.

Also Read: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन, केएल-अक्षर की छुट्टी, तो दिल्ली कैपिटल्स के 2 स्टार्स प्लेयर्स को किया शामिल

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!