LSG: आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में लखनऊ सुपर गायंट्स (LSG) का हाल काफी बेहाल रहा है। यह टीम आईपीएल 2025 प्लेऑफ के रेस से बाहर हो गई है और अब इस टीम के मालिक संजीव गोयनका ऋषभ को भी टीम से बाहर कर सकते हैं, क्योंकि वह कप्तानी के साथ ही साथ बल्ले से भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं।
इस आईपीएल सीजन उन्होंने 12 मैचों में सिर्फ और सिर्फ 135 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 12.27 और स्ट्राइक रेट 100 का रहा है। हालांकि सिर्फ पंत ही नहीं बल्कि 6 अन्य खिलाड़ी भी टीम से बाहर किए जा सकते हैं। हमने इस आर्टिकल में आगे उन सभी के बारे में डिटेल से बताया है।
इन 6 खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है LSG
डेविड मिलर (David Miller)
आईपीएल 2026 से पहले एलएसजी (LSG) जिन 6 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है उनमें पहला नाम डेविड मिलर का है। मिलर ने इस आईपीएल सीजन 11 मैचों में सिर्फ 153 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 127 का है, जो कि काफी खराब है। इसी बेसिस पर वह टीम से बाहर किए जा सकते हैं।
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)
इस टीम के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई भी रिलीज किए जा सकते हैं। बिश्नोई ने इस आईपीएल सीजन 11 मैचों में सिर्फ 9 विकेट लिए और उनका इकोनॉमी 10.50 से ऊपर का रहा है, जो कि काफी खराब है। इसके चलते एलएसजी (LSG) उन्हें बाहर कर सकती है।
आकाश दीप (Akash Deep)
आकाश दीप के भी बाहर होने के 100% आसार नजर आ रहे हैं, क्योंकि इस सीजन वह सिर्फ पांच मैच खेल सके। इंजरी की वजह से वह मैचेस नहीं खेल पा रहे हैं और इन पांच मैचों में भी उन्होंने सिर्फ तीन विकेट लिए। यानी ओवरऑल वह टीम के लिए कुछ काम के नहीं हैं और इसी वजह से बाहर किए जा सकते हैं।
मयंक यादव (Mayank Yadav)
मयंक यादव को भी आईपीएल 2026 से बाहर कर दिया जा सकता है। लास्ट सीजन भी इंजरी की वजह से वह कई मैच नहीं खेल सके थे और इस सीजन भी इंजरी की वजह से वो सिर्फ दो मैच ही खेल सके। इंजर्ड रहने की वजह से वह इस टीम के किसी काम नहीं आ रहे हैं और इन्हीं सब चीजों के चलते वह रिलीज हो सकते हैं।
प्रिंस यादव (Prince Yadav)
लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम आईपीएल 2026 से पहले प्रिंस यादव को भी रिलीज कर सकती है। प्रिंस यादव ने इस सीजन 6 मैचों में सिर्फ तीन विकेट लिए हैं। उनकी इकोनामी भी 10 के आस पास रही है। वह लगभग हर मैच में फ्लॉप नजर आए हैं और इसी के चलते रिलीज हो सकते हैं।
मोहसिन खान (Mohsin Khan)
एलएसजी (LSG) मोहसिन खान को भी रिलीज कर सकती है, क्योंकि मोहसिन खान का लास्ट आईपीएल सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था और इस सीजन वह इंजरी की वजह से एक भी मैच नहीं खेल सके हैं। ऐसे इतने लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहने की वजह से उन पर ट्रस्ट करना थोड़ा मुश्किल रहेगा और इसी को ध्यान में रखते हुए यह टीम उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है।