Posted inIndian Premier League (IPL)

MI-DC-RR-CSK-SRH…इन फ्रेंचाइजियों से 5 दिग्गज खिलाड़ियों की छुट्टी तय, लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी शामिल

MI-DC-RR-CSK-SRH...5 veteran players are set to leave from these franchises, Rohit Sharma's name also included in the list

Rohit Sharma – दरअसल, आईपीएल (IPL) 2026 से पहले कई बड़ी फ्रेंचाइजियों में अपने दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज करने की चर्चाएं जोरों पर हैं। बता दे इस बार मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC), राजस्थान रॉयल्स (RR), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) जैसी टीमें कई अनुभवी खिलाड़ियों से रास्ता साफ कर सकती हैं।

वहीं इस लिस्ट में सबसे खास नाम मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान और स्टार बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी शामिल है, जिनका प्रदर्शन पिछले कुछ सीजन में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा और कौन है इस लिस्ट में शामिल आइये जानते है।

रोहित (Mumbai Indians)

MI-DC-RR-CSK-SRH...इन फ्रेंचाइजियों से 5 दिग्गज खिलाड़ियों की छुट्टी तय, लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी शामिल 1आपको बता दे रोहित शर्मा का नाम आईपीएल (IPL) के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार है। मुंबई इंडियंस (MI) के लिए अब तक 236 मैचों में उन्होंने 6149 रन बनाए हैं और ये टीम के सबसे बड़े रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रोहित के कुल आईपीएल (IPL) करियर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 7046 रन बनाए हैं, लेकिन हाल के सीजन में उनकी फिटनेस और फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं।

 

Also Read – 2 रन पर खत्म हुई पारी, 10 खिलाड़ी जीरो पर हुए आउट, इतिहास में दर्ज हुआ शर्मनाक स्कोर

मुंबई इंडियंस (MI) के मैनेजमेंट की मानें तो रोहित अब पूरी तरह से प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं बैठते और उनके लचर प्रदर्शन की वजह से मुंबई कि टीम की रणनीति प्रभावित हो रही है। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम मैनेजमेंट के बीच कई बार मतभेद भी देखे गए हैं, खासकर जब उन्हें कप्तानी से हटाया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल (IPL)2026 से पहले मुंबई इंडियंस (MI) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रिलीज़ कर सकती है।

जोफ्रा आर्चर (Rajasthan Royals)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा जोफ्रा आर्चर आईपीएल (IPL) 2025 में उस लय में नजर नहीं आए, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। रिकॉर्ड के हिसाब से 12 मैचों में सिर्फ 11 विकेट लेना उनके लिए चिंता का विषय बन गया है। साथ ही आर्चर को राजस्थान ने भारी कीमत यानी 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनकी ना-कामयाबी की वजह से राजस्थान टीम को बहुत नुकसान हुआ।

इसके अलावा तेज गेंदबाज के रूप में उनकी जगह पर किसी नए और ज्यादा फिट खिलाड़ी को लाना RR की प्राथमिकता हो सकती है, इसलिए जोफ्रा आर्चर के रिलीज़ होने की संभावना बढ़ गई है।

रविचंद्रन अश्विन (Chennai Super Kings)

वहीं CSK ने अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन चेपॉक की स्पिन-फ्रेंडली पिचों पर भी उनका प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा। रिकॉर्ड के हिसाब से 9 मैचों में केवल 7 विकेट लेकर वे चेन्नई टीम के लिए उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। और तो और CSK ने कई मैचों में उन्हें बाहर भी रखा और अब फ्रेंचाइजी नए स्पिन विकल्पों की तलाश में है। लिहाज़ा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह अश्विन को रिलीज़ करना लगभग तय माना जा रहा है।

करुण नायर (Delhi Capitals)

साथ ही याद दिला दे करुण नायर ने इस सीजन में शुरुआत में शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन बाद के 6 मैचों में सिर्फ 65 रन बना सके। साथ ही दबाव के समय उनका प्रदर्शन कमजोर रहा और मिडिल ऑर्डर में योगदान भी कम था। वहीं दिल्ली कैपिटल्स अब मिडिल ऑर्डर के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं, इसलिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह करुण नायर को हटा कर उनकी जगह टीम में आने वाले समय में नई प्रतिभाओं को मौका मिल सकता है।

अभिनव मनोहर (Sunrisers Hyderabad)

और तो और कर्नाटक के युवा बल्लेबाज अभिनव मनोहर को 8 मैचों में मौका मिला था, लेकिन वे किसी भी मैच में प्रभाव नहीं छोड़ पाए। आकड़ों की बात करें तो 61 रन बनाने और 12 की औसत के साथ उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 100 का रहा। साथ ही SRH के लिए अब अनिकेत वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी उभर कर आ रहे हैं, जिससे मनोहर के लिए हैदराबाद टीम में जगह बनाना कठिन होता जा रहा है। लिहाज़ा आईपीएल (IPL) 2026 से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह ही SRH अभिनव मनोहर को रिलीज़ कर सकती है।

Also Read – ‘6,6,6,6,6,6,6…’, T20I में धोनी के चेले का नया कारनामा, बिना सिंगल-डबल के ठोके 96 रन, कंगारुओं के उड़ाए होश

———————————————————————————————————————————————————-

FAQs

रोहित का मुंबई इंडियंस के लिए IPL रन रिकॉर्ड क्या है?
हिटमैन रोहित ने MI के लिए 236 मैचों में 6149 रन बनाए हैं और वे टीम के सबसे बड़े रन-स्कोरर हैं।
रोहित का ओवरऑल IPL करियर रिकॉर्ड क्या है?
रोहित शर्मा ने कुल 272 मैचों में 7046 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 47 अर्धशतक शामिल हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!