MI vs DC LIVE BLOG:वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL 2025 63rd MATCH खेला गया और वानखेड़े में हार्दिक की टीम ने कमाल कर दिया। दिल्ली को 59 रन से हराकर प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लिया। शुरुआत में मुंबई की बल्लेबाजी ख़राब रही थी लेकिन बाद में सूर्या नामधीर की बदौलत 180 तक पहुंची। इसके जवाब में दिल्ली 121 रन ही बना पाई। दिल्ली अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है अगला मैच इस टीम का पंजाब से है। इसमें वो जीत के साथ विदाई लेने की कोशिश करेगी।
MI vs DC LIVE BLOG UPDATES
MI vs DC LIVE BLOG: बूम-बूम बुमराह का जलवा
18.2 में बुमराह ने मुस्तफिजुर रहमान को बोल्ड किया और दिल्ली की पारी को समाप्त किया। पूरी टीम 121 रनों पर ढेर हो गई और इसी के साथ मुंबई ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली।
MI vs DC LIVE BLOG: कुलदीप भी गए
17.6 में कर्ण शर्मा की गेंद पर कुलदीप ने बड़ा शॉट मारने की कोशिश की लेकिन राज बावा ने उनका कैच पकड़ लिया।
MI vs DC LIVE BLOG: बुमराह का घातक यॉर्कर
15.3 में बुमराह का शिकार माधव तिवारी बने। बुमराह ने उन्हें सीधा क्लीन बोल्ड कर दिया। मात्र 3 रन ही बना पाए।
MI vs DC LIVE BLOG: आशुतोष भी गए
रिज़वी के बाद सेंटनर ने आशुतोष को चलता किया। शॉट खेलने के लिए आगे बढे लेकिन कीपर रियान ने कोई गलती नहीं की और स्टंप आउट कर दिया। 18 रन बनाए।
MI vs DC LIVE BLOG: बोल्ड हुए रिज़वी
14.2 में सेंटनर ने मुंबई की वापसी कराई। खतरनाक बन रहे रिज़वी को सीधा क्लीन बोल्ड कर दिया। रिज़वी ने जल्दी बल्ला घुमा दिया और गेंद सीधा स्टंप पर लगी। 39 रन बनाकर आउट हुए।
MI vs DC LIVE BLOG: रिज़वी का जलवा
13.2 में बोल्ट गेंदबाजी कर रहे थे और यहाँ रिज़वी ने गैप खोजा और चौका बटोर लिया। स्लोवर शार्ट बॉल थी, कट किया और चौका बटोरा।
MI vs DC LIVE BLOG: गज़ब की टाइमिंग
12.4 में दीपक चाहर की गेंद पर रिज़वी ने गज़ब की टाइमिंग दिखाई। डीप मिड विकेट की दिशा से चौका बटोरा। फिर 12.6 बल्ले का किनारा लगा और बैक फुट की दिशा से चौका बटोरा।
MI vs DC LIVE BLOG: कर्ण शर्मा की पिटाई
10.2 में आशुतोष ने चौका जड़ा। 10.4 में समीर ने चौका बटोरा और फिर 10.6 आशुतोष ने छक्का जड़ दिया। कमाल की बैटिंग।
MI vs DC LIVE BLOG: विकेट, छक्का, विकेट
7.6 में सेंटरनर ने विप्रज निगम का विकेट निकाला। निगम सेंटनर के हाथों में ही गेंद मार बैठे और फिर 8.6 में कर्ण शर्मा को रिज़वी ने छक्का जमाया। इसके बाद बुमराह और उन्होंने भी विकेट निकाला। 9.2 में स्टब्स को एलबीडबल्यू किया और जीत को लगभग मुंबई की तरफ मोड़ दिया।
MI vs DC LIVE BLOG: रिज़वी का चौका
6.2 में बुमराह की गेंद पर रिज़वी ने शानदार चौका बटोरा फाइन लेग से। बाउंसर गेंद थी, बस दिशा दिखाई और बाउंड्री बटोरी
MI vs DC LIVE BLOG: विप्रज का एक और तगड़ा शॉट
5.1 में सेंटनर गेंदबाजी कर रहे थे और यहाँ विप्रज ने उन्हें नहीं बख्शा और मिड विकेट की दिशा से चौका बटोर लिया।
MI vs DC LIVE BLOG: नो बॉल का दंड और साथ में गिफ्ट भी
4.3 में जैक्स की गेंद नो बॉल हुई और फिर निगम ने छक्का जड़ दिया। इसके बाद 4.4 और 4.5 पर चौका बटोरा और दिल्ली की उम्मीदें बढ़ाई
MI vs DC LIVE BLOG: पोरेल भी आउट
4.2 में विल जैक्स गेंदबाज थे और यहाँ कीपर रियान से कोई गलती नहीं हुई। क्या डिलीवरी थी! पोरेल शॉट को खेलने थोड़ा आगे आए ही थे कि गेंद रियान के हाथो में गई और उन्होंने तेजी से स्टंपिंग कर दी। अपील हुई और जब ज़ूम स्क्रीन में देखा गया तो पोरेल का पांव हवा में था और 6 रन पर वो आउट हुए। गज़ब का कमबैक मुंबई का। इसकी उम्मीद कम थी।
MI vs DC LIVE BLOG: रिज़वी का अच्छा शॉट
3.5 में चाहर गेंदबाजी कर रहे थे और समीर रिज़वी ने एक अच्छा शॉट जड़ा। शार्ट गेंद थी और उसे रिज़वी ने चौके के लिए भेज दिया।
MI vs DC LIVE BLOG: बड़ा झटका दिल्ली को
ट्रेंट बोल्ट ने मैच को मुंबई की जेब में दे दिया। केएल राहुल का विकेट निकाल दिया। केएल की आगे बढ़कर खेलने की कोशिश थी लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर कीपर रियान के हाथों में चली गई। 11 रन बनाकर आउट।
MI vs DC LIVE BLOG: केएल का एक चौक चौका
बोल्ट को केएल ने ढीला कर दिया। 2.1 में थर्ड मैन की दिशा से चौका जड़ दिया। आउट साइड ऑफ गेंद थी लेकिन यहाँ केएल ने कोई गलती नहीं की।
MI vs DC LIVE BLOG: पहला झटका दिल्ली को
दिल्ली को पहला झटका दीपक चाहर ने दिया। उन्होंने 1.4 ओवर में फाफ को चलता किया। शॉट मारने गए थे लेकिन सेंटनर के हाथों में मार बैठे और 6 रन बनाकर आउट हुए।
MI vs DC LIVE BLOG: दिल्ली की अटैकिंग शुरुआत
ट्रेंट बोल्ट के हाथ में गेंद थी और 0.1 में ही केएल राहुल ने अपने इरादे साफ़ कर दिए और थर्ड मैन की तरफ से चौका बटोरा। वहीं, 0.3 में फाफ ने मोर्चा संभाला और कवर की दिशा से चौका बटोर लिया।
MI vs DC LIVE BLOG: सूर्या का आतंक आखिरी ओवर में
आखिरी ओवर में सूर्या ने क्या गज़ब रौद्र रूप दिखाया। 19.1 में चमीरा को चौका जड़ा। 19.3 और 19.4 में छक्का और फिर 19.5 में चौका बटोरा। एक नई ऊर्जा लेकर आए सूर्या इस ओवर में। 21 रन आए इस ओवर से। 73 रन बनाकर सूर्या नाबाद और मुश्किल विकेट पर मुंबई के स्कोर को 180 तक लेकर गए मिस्टर 360
MI vs DC LIVE BLOG: पिटे मुकेश कुमार
18.1 में पहले सूर्या ने छक्का बटोरा, फिर 18.3 में नमनधीर ने मुकेश को चौका जड़ा और इसके बाद 18.4 में नमन ने छक्का जड़ा। छक्के की बारिश यहीं नहीं रुकी। इसकी अगली गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका बटोरा। इस ओवर से 27 रन आएं और मुंबई का स्कोर 155 के पार गया।
MI vs DC LIVE BLOG: बड़ी मुश्किल से मिला एक और चौका
17.4 में मुस्तफिजुर की गेंद पर सूर्या ने एक बार फिर बाजुए खोलीं और फाफ के सर के ऊपर से चौका बटोर लिया।
MI vs DC LIVE BLOG: चौका, फिर झटका
16.1 में चमीरा की गेंद पर सूर्या ने चौका बटोरा लेकिन इसी ओवर में 16.3 में कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपना विकेट गंवाया। ओवर कवर खेलना चाहते थे लेकिन टॉप एज लगकर गेंद मुकेश कुमार के हाथों में चली गई। 3 रन बनाकर हुए आउट।
MI vs DC LIVE BLOG: गैप ढूंढा चौका बटोरा और एक झटका भी
14.1 में मुकेश कुमार की गेंद पर सूर्या ने गैप ढूंढा और यहाँ उन्हें चौका मिला जबकि 14.5 में मुंबई को एक झटका भी लगा। तिलक वर्मा एक बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन लेकिन गेंद सीधा समीर रिज़वी के हाथ में गई और 27 रन बनाकर आउट हुए।
MI vs DC LIVE BLOG: दनदनाता सिक्स
13.5 में मुस्तफिजुर रहमान थे और सूर्यकुमार यादव ने दनदनाता सिक्स लगाया। स्लोवर डिलीवरी थी और सूर्या ने लॉन्ग ऑफ की दिशा से गेंद को दर्शकों के पास भेज दिया।
MI vs DC LIVE BLOG: कड़क शॉट
10.5 में चमीरा की गेंद पर तिलक ने कड़क शॉट खेला। थोड़े से नीचे झुके स्कूप किया और सीधा छक्का बटोर लिया।
MI vs DC LIVE BLOG: किस्मत का चौका
9.6 में तिलक वर्मा को किस्मत का चौका मिला। मारने कहीं और गए और गेंद कहीं और गई। विप्रज निगम की गेंद पर तिलक वर्मा ने चौका लगाया, शॉर्ट गेंद जो डेक से फिसल गई।
MI vs DC LIVE BLOG: सूर्या का एक और चौका
6.6 में कुलदीप को सूर्या ने चौका जड़ा। इस ओवर की आखिरी गेंद थी। उन्होंने शार्ट थर्ड मैन की दिशा से बाउंड्री बटोर ली।
MI vs DC LIVE BLOG: एक और झटका मुंबई को
कुलदीप आए और रिकेल्टन का विकेट निकालकर ले गए। 6.4 में रिकेल्टन स्लॉग स्वीप खेलना चाहते थे लेकिन बाउंड्री पर खड़े माधव तिवारी ने उनका कैच पकड़ लिया। 25 रन बनाकर आउट।
MI vs DC LIVE BLOG: तीर की तरह सीधा चौका
5.6 में मुकेश कुमार ने यॉर्कर फेंका लेकिन बीच में सूर्या का बैट आया और गेंद तीर की तरह सीधे चल दी और चौका देकर गई।
MI vs DC LIVE BLOG: बड़ा झटका, जैक्स आउट
अभी पिछले ओवर में अपना पावर दिखा रहे थे विल जैक्स लेकिन यहाँ उनका विकेट गिरा। मुकेश कुमार का शिकार बने। बड़ा शॉट मारना चाहते थे लेकिन विपरज निगम ने कैच पकड़ लिया। 21 रन बनाकर आउट हुए जैक्स।
MI vs DC LIVE BLOG: जैक्स पावर
निगम कर कहर बनकर टूटे विल जैक्स। 3.3 और 3.6 की गेंद पर कूट दिया। दोनों ही गेंदों पर बल्लेबाज को चौका मिला। फिर 4.4 में मुस्तफिजुर आए बैटिंग के लिए और यहाँ भी टॉप एज लगकर चौका मिला। वहीं, 4.5 में तैयारी पूरी रखी और डीप मिड विकेट की तरफ से छक्का बटोर लिया।
MI vs DC LIVE BLOG: गए शर्मा जी
जिस बात का डर था वही हुआ। लेफ्ट आर्म सीमर आया और रोहित का विकेट ले गया। रोहित का विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने लिया। आउट साइड ऑफ गेंद को रोहित बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद किनारा लगकर कीपर पोरेल के हाथ में गई। 5 रन बनाकर रोहित आउट।
MI vs DC LIVE BLOG: रिकेल्टन की तूफानी बैटिंग
रिकेल्टन ने तो दुष्मंता चमीरा को गज़ब धून दिया। 1.3 और 1.4 में बैक टू बैक 2 छक्के जड़कर रिकेल्टन ने होश ही उड़ा दिए। इस ओवर से 15 रन आए।
MI vs DC LIVE BLOG: रोहित ने घूमाया बल्ला
0.5 में मुकेश कुमार गेंदबाजी कर रहे थे और रोहित ने अपना रंग दिखाया और बल्ला जोरदार घुमाया। डिलीवरी आउट साइड ऑफ थी और वन बाउंस होकर चौका चली गई।
MI vs DC LIVE BLOG: दिल्ली की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिज़वी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर: केएल राहुल, सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार एल
MI vs DC LIVE BLOG: मुंबई की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
इम्पैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, अश्वनी कुमार, सत्यनारायण राजू
MI vs DC LIVE BLOG: पहले गेंदबाजी करेगी दिल्ली
सिक्का जब हार्दिक ने उछाला, तो ये फाफ के पक्ष में गिरा और उन्होंने गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई में सेंटनर बॉश की जगह आये।
MI vs DC LIVE BLOG: यहाँ तो गड़बड़ हो गया, दिल्ली के लिए!
अक्षर पटेल की जगह फाफ डु प्लेसिस कप्तानी कर रहे हैं। फाफ ने बताया कि वो बीमार हैं।