MI vs DC MATCH HIGHLIGHTS: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली एमआई ने 59 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है। वहीं अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली का सफर खत्म हो गया है। तो आइए आज के इस मैच के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मुंबई ने बनाए थे 180 रन
आज के इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे। इस दौरान इस टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक 73 रनों की पारी खेली। उनके अलावा दूसरे टॉप रन स्कोरर तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने 27 रन बनाए। इस मैच में दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने सबसे अधिक दो विकेट चटकाए है। उनके अलावा दुश्मंथा चमीरा, मुस्तफ़िज़ुर रहमान और कुलदीप यादव एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
121 रन पर ढेर हुई दिल्ली की टीम
181 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और इस टीम ने अंत भी खराब किया। यह टीम सिर्फ 121 रन ही बना सकी और 59 रनों से मुकाबला गंवा दिया। इस दौरान समीर रिजवी ने सबसे अधिक 39 रन की पारी खेली। मुंबई की ओर से मिशेल सेंटनर और जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 3-3 विकेट चटकाए। इस मैच के दौरान कुल 27 चौके और 13 छक्के लगे।
प्लेऑफ से बाहर हुई दिल्ली की टीम
आज के इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करने के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2025 प्लेऑफ के रेस से बाहर हो गई है। आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में मुंबई के अलावा पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है।
ये खिलाड़ी रहे जीत के हीरो
इस मैच में मुंबई इंडियंस की जीत के सबसे बड़े हीरो मिशेल सेंटनर रहे, जो कि लास्ट सीजन एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आए थे। उन्होंने चार ओवर की गेंदबाजी में 11 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उनके अलावा बुमराह ने भी तीन विकेट लिए और सूर्यकुमार यादव ने भी ताबड़तोड़ 73 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: MI vs DC LIVE BLOG, IPL 2025 63rd MATCH: विल जैक्स को मिला विकेट, अभिषेक पोरेल को किया चलता