Posted inIndian Premier League (IPL)

MI vs DC, MATCH PREVIEW IN HINDI: अगर बारिश से रद्द हुआ मुकाबला, तो इस टीम को मिल जायेगा सीधे प्लेऑफ़ का टिकट

MI vs DC, MATCH PREVIEW IN HINDI: If the match is cancelled due to rain, then this team will get a direct ticket to the playoffs

MI vs DC, MATCH PREVIEW IN HINDI: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 21 मई को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि जीतने वाली टीम का प्लेऑफ कंफर्म हो जाएगा।

लेकिन क्या हो अगर इस मैच में बारिश आ जाए और बारिश की वजह से मैच रद्द हो जाए। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए यही जानते हैं कि बारिश आने से किस टीम को फायदा होगा और किसे प्लेऑफ की टिकट मिलेगी।

MI vs DC मैच वेदर रिपोर्ट

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच होने जा रहे मैच में बारिश के वजह से किस टीम को फायदा मिलेगा के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि मुंबई का मौसम इस समय काफी ज्यादा खराब है। बुधवार, 21 मई को बारिश के काफी आसार नजर आ रहे हैं।

कल का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस वहीं मिनिमम 27 डिग्री सेल्सियस होने जा रहा है। मुंबई में कल आंधी के साथ झमाझम बारिश होने के भी आसार दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में बारिश इस मैच में काफी अहम रोल निभाते नजर आ सकता है।

इस टीम को होगा फायदा

mi vs dc ipl 2025

अगर कल बारिश के वजह से मैच रद्द हो जाता है, तो मुंबई इंडियंस की टीम को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है। मुंबई इंडियंस की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में 14 अंक के साथ चौथे पायदान पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स 13 अंक के साथ पांचवें पायदान पर है। मैच रद्द होने की वजह से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। ऐसे में मुंबई 15 अंक पर पहुंच जाएगी और अपना अगला मैच जीत प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लेगी।

इसके अलावा अगर अंतिम मैच बेनतीजा भी रहता है, तो मुंबई 16 अंक पर पहुंच कर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीतने के बाद भी सिर्फ 16 अंकों तक ही पहुंच सकेगी। अगर यह टीम हारती है, तो अपने आप बाहर हो जाएगी। मुंबई लास्ट मैच जीतकर अधिकतम 17 अंकों तक पहुंच सकती है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए फाइनल हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

ये टीम जीत सकती है मैच

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच होने जा रहा मैच अगर पूरा होता है, तो भी मुंबई जीत सकती है, क्योंकि मुंबई की टीम इस सीजन गजब के लय में नजर आ रही है। इस टीम ने अपने अंतिम पांच में से चार मैच जीते हैं। वहीं दिल्ली की टीम अंतिम पांच में से सिर्फ एक मैच जीत सकी है।

इस दौरान तीन मैचों में इसे से हार मिली है और एक मैच बेनतीजा रहा है। मुंबई की टीम ने इस सीजन जो कमबैक किया है वह काफी आईकॉनिक है। ऐसे में इस मैच में भी उसी के जीतने के आसार नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत को रिलीज करेगी LSG! साथ में आईपीएल 2026 से निकाले जाएंगे लखनऊ के ये 6 बड़े खिलाड़ी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!