Posted inIndian Premier League (IPL)

मोहम्मद शमी की हुई LSG में एंट्री, संजीव गोयनका देंगे IPL 2026 के लिए इतने करोड़ रुपये

Mohammed Shami enters LSG, Sanjiv Goenka will give this many crores of rupees for IPL 2026

Mohammed Shami In LSG For IPL 2026: आईपीएल इतिहास के वन ऑफ द ग्रेटेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) लास्ट आईपीएल सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आए थे।

लेकिन इस आईपीएल सीजन वह लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलने वाले हैं, क्योंकि दोनों टीमों ने शमी को ट्रेड कर लिया है। तो आइए जानते हैं कि मोहम्मद शमी को आईपीएल 2026 में संजीव गोयनका की टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स कितने रुपये देने वाली है।

LSG में आए Mohammed Shami

Mohammed Shami In LSG For IPL 2026
Mohammed Shami In LSG For IPL 2026

इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर 10 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। लेकिन आईपीएल 2026 से पहले उन्होंने शमी को लखनऊ सुपर जाइंट्स से ट्रेड कर लिया है और अब शमी हमें इस सीजन लखनऊ से खेलते दिखाई देंगे।

संजीव गोयनका देंगे इतने करोड़ रुपये

मालूम हो कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की लास्ट आईपीएल सैलरी 10 करोड़ रुपये थी और वह ट्रेड के जरिए LSG में गए हैं। इस वजह से उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स में भी 10 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। ऐसे में अब देखना काफी इंटरेस्टिंग रहेगा कि वह किस तरह का प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: IPL 2026: सिर्फ पानी लाने-ले जाने के लिए इन 5 खिलाड़ियों को मिलेंगे करोड़ों रुपये, रिटेन करने के बावजूद टीमें नहीं देंगी प्लेइंग 11 में मौका

आईपीएल 2025 में ऐसा रहा था प्रदर्शन

बीते सीजन मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 9 मैचों की 9 पारियों में सिर्फ और सिर्फ 6 विकेट लिए थे। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 28 रन देकर 2 विकेट रहा था। इस दौरान उनकी इकॉनमी 11.23 की थी, जोकि काफी खराब है।

हालांकि ओवरऑल उन्होंने 119 मैचों की 119 पारियों में 133 विकेट लेने का कारनामा किया है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 11 रन देकर 4 विकेट है। इस बीच उन्होंने 28.18 की औसत और 19.5 की स्ट्राइक रेट से विकेट लिया है। शमी ने 8.63 की इकॉनमी से रन भी लुटाया है।

कुछ ऐसा है ओवरऑल रिकॉर्ड

35 वर्षीय मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारत के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट तेज गेंदबाज हैं। शमी ने 197 मैचों की 254 पारियों में कुल 417 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 57 रन देकर 7 विकेट रहा है। शमी ने 26.10 की औसत और 37.5 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजों का काम तमाम किया है। उन्होंने इस बीच 4.17 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं। शमी के नाम 12 बार 5 विकेट हॉल का रिकॉर्ड भी दर्ज है। शमी ने टेस्ट में 229, वनडे में 206 और टी20 में 27 विकेट लिया है।

FAQs

मोहम्मद शमी आईपीएल 2026 में किस टीम के लिए खेलेंगे?

मोहम्मद शमी आईपीएल 2026 में LSG के लिए खेलेंगे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने 4 महीने पहले ही कर दिया IPL 2026 के लिए अपने कप्तान का ऐलान, इस बुढ़ें खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!