Posted inIndian Premier League (IPL)

Most Ducks in Asia Cup T20I: रोहित-विराट समेत इन 6 भारतीय खिलाड़ियों ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा बार हुए 0 पर आउट

Asia Cup
Asia Cup

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को ध्यान में रखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के द्वारा शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट को 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई और दुबई में आयोजित किया जाएगा। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और इन टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में रखा गया है।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम मैनेजमेंट के द्वारा भी तैयारियां कर ली गई हैं और कहा जा रहा है कि, अगस्त महीने के आखिरी तक में स्क्वाड का ऐलान कर दिया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।

एशिया कप (Asia Cup) में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और टीम ने सबसे अधिक बार खिताब को जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसके साथ ही टीम के कई बल्लेबाज तो सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अपना कब्जा जमाए हुए हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि, भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने सिर्फ बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं।

कई बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट में शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किए हैं। आज हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार इस टूर्नामेंट में किस भारतीय बल्लेबाज ने सबसे अधिक बार डक में आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। ये रिकॉर्ड हम सिर्फ टी20आई प्रारूप में खेले गए एशिया कप के बारे में बताएंगे।

Asia Cup में ये भारतीय बल्लेबाज हो चुके हैं सबसे अधिक बार 0 रन पर आउट

Most Ducks in Asia Cup T20I: These 6 Indian players including Rohit-Virat made a shameful record, got out on 0 the most number of times
Most Ducks in Asia Cup T20I: These 6 Indian players including Rohit-Virat made a shameful record, got out on 0 the most number of times

एशिया कप (Asia Cup) में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और भारतीय टीम ने 8 मर्तबा इस टूर्नामेंट के खिताब को अपने नाम किया है। भारतीय टीम ने ओडीआई और टी20आई प्रारूप दोनों में ही खिताब को जीता है और ये ऐसा कारनामा करने वाली पहली टीम बनी थी। लेकिन इस टूर्नामेंट में खेलते हुए 6 भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे अधिक बार शून्य रन के स्कोर पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है।

सबसे अधिक शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या का नाम शामिल है। हालांकि एशिया कप (Asia Cup) में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए इन खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2026 में KKR की कमान छिन सकती है अजिंक्य रहाणे से, इन 3 स्टार्स में होगी कप्तानी की जंग

Most Ducks in Asia Cup T20I: सबसे अधिक बार शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाज

हार्दिक पंड्या

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का एशिया कप (Asia Cup) में भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 8 मैचों की 9 पारियों में 16.60 की औसत और 148.23 की स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए हैं। इस दौरान ये 2 मर्तबा शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं।

भुवनेश्वर कुमार

एशिया कप (Asia Cup) में भारतीय टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार ने गेंद के साथ बेहतरीन खेल दिखाया है। लेकिन बल्ले के साथ इन्होंने एक बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड भी बनाया है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 6 मैचों में बिना कोई रन बनाए एक मर्तबा शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं।

अजिंक्य रहाणे

भारतीय टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी एशिया कप (Asia Cup) में शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। इन्होंने इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच ही खेला है और इस दौरान इन्होंने खाता भी नहीं खोला था।

केएल राहुल

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी एशिया कप (Asia Cup) में शून्य के स्कोर पर आउट हो चुके हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 5 मैचों की 5 पारियों में 26.40 की औसत और 122.22 की स्ट्राइक रेट से 132 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक अर्धशतकीय पारी खेली है और एक मर्तबा ये शून्य के स्कोर पर आउट हो चुके हैं।

विराट कोहली

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली एशिया कप (Asia Cup) में शतक लगा चुके हैं और इस दौरान इन्होंने कई बेहतरीन पारियाँ भी खेली हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 10 मैचों कि 9 पारियों में 85.80 की औसत और 132.00 के स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इसके साथ ही ये एक बार शून्य के स्कोर पर भी आउट हो चुके हैं।

रोहित शर्मा

एशिया कप (Asia Cup) में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा भी शून्य के स्कोर पर आउट हो चुके हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 9 मैचों की 9 पारियों में 30.11 की औसत और 141.14 के स्ट्राइक रेट से 271 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा अर्धशतकीय पारी खेली है और ये एक बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं।

ये बांग्लादेशी बल्लेबाज सबसे अधिक बार हो चुका है डक का शिकार

अगर बात करें एशिया कप (Asia Cup) में सबसे अधिक बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज की तो ये शर्मनाक रिकॉर्ड बांग्लादेश के एक खिलाड़ी के नाम दर्ज हैं। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि पूर्व कप्तान और बेहतरीन तेज गेंदबाज मशरफ़े मुर्तजा हैं। इन्होंने एशिय कप टी20आई में कुल 5 मैच खेलने हैं और इस दौरान इन्होंने 5 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए महज 3.5 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 14 रन बनाए हैं। इस दौरान ये कुल 3 बार एशिया कप में शून्य के स्कोर पर आउट हो चुके हैं। ये साल 2016 में खेलते हुए ही 3 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे।

कुल इतने बल्लेबाज हो चुके हैं शून्य के स्कोर पर आउट

एशिया कप (Asia Cup) में सबसे अधिक बार बांग्लादेश के मशरफ़े मुर्तजा आउट हो चुके हैं और अभी तक कुल 43 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हो चुके हैं। इस दौरान एक बल्लेबाज 3 बार तो वहीं 6 बल्लेबाज 2 बार और 37 बल्लेबाज एक बार शून्य के स्कोर पर आउट हो चुके हैं। इसमें से भारत के कुल 6 खिलाड़ी, पाकिस्तान के 8, बांग्लादेश के 4, श्रीलंका के 7, अफगानिस्तान के 7, यूएई के 5, हाँगकाँग के 5 और ओमान का एक खिलाड़ी शामिल है।

FAQs

कुल कितने बल्लेबाज एशिया कप टी20आई में शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं?
एशिया कप टी20आई में कुल 42 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हो चुके हैं।
एशिया कप टी20आई में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज के नाम हैं?
एशिया कप टी20आई में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के पूर्व खिलाड़ी मशरफ़े मुर्तजा के नाम है। ये कुल 3 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं।

इसे भी पढ़ें – पुजारा-रहाणे को आखिरी मौका, तो खतरनाक गेंदबाज की भी वापसी, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फ़ाइनल

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!