Posted inIndian Premier League (IPL)

आखिरी बार IPL खेलने मैदान पर उतरे धोनी, CSK ने वीडियो डालकर मचाई हलचल

MS Dhoni came on the field to play IPL for the last time, CSK created a stir by posting a video

MS Dhoni Retirement: आईपीएल 2025 में आज इस समय गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला चेन्नई के इस सीजन का लास्ट मैच है।

हालांकि यह मैच सिर्फ सीएसके का ही लास्ट मैच नहीं बल्कि इसके कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का भी लास्ट मैच हो सकता है। चूंकि इस फ्रैंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर एक ऐसी वीडियो डाली है, जिसे देख संन्यास की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

MS Dhoni का हो सकता है लास्ट सीजन

MS Dhoni Retirement

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की उम्र 43 साल हो गई है और आईपीएल 2025 उनका लास्ट सीजन हो सकता है, क्योंकि अब यह टीम एक युवा टीम बनाने की कोशिश में लगी हुई है। हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो डाला है, जिसमें धोनी दिखाई दे रहे हैं।

इस वीडियो में कुछ बताया नहीं गया। लेकिन यह वीडियो एक तरह से धोनी के आईपीएल करियर को ट्रिब्यूट है। ऐसे में हो सकता है कि यह मैच उनका अंतिम मैच हो।

CHENNAI SUPER KINGS EDIT FOR CAPTAIN MS DHONI. 💛 pic.twitter.com/9pIM2NG5WO

— Johns. (@CricCrazyJohns) May 25, 2025

काफी खराब रहा है टीम का प्रदर्शन

पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 में बेहद ही बुरा हाल रहा है। यह टीम 13 मैचेस में से सिर्फ तीन मैच जीत सकी है और अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। यह टीम बैटिंग, बॉलिंग के अलावा फील्डिंग में भी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई है।

कुछ ऐसा है एमएस धोनी का आईपीएल करियर

बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल में अब तक 278 मैचों की 242 पारियों में 5439 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 38.30 और स्ट्राइक रेट 137.45 का रहा है। उन्होंने आईपीएल में 84* के बेस्ट स्कोर के साथ 34 अर्धशतक जड़े हैं। आईपीएल 2025 में उनके बल्ले से 14 मैचों के 13 पारियों में 196 रन निकले हैं। इस सीजन का बेस्ट स्कोर नाबाद 30 रनों का रहा है। उन्होंने आईपीएल 2025 में 24.50 की औसत और 135.017 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी हो गया टीम इंडिया का चयन, एक भी शादीशुदा खिलाड़ी को नही मिली जगह

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!