Posted inIndian Premier League (IPL)

एमएस धोनी का मास्टर स्ट्रोक, दीपक चाहर को किया फिर से टीम में शामिल

एमएस धोनी का मास्टर स्ट्रोक, Deepak Chahar को किया फिर से टीम में शामिल

MS Dhoni Included Deepak Chahar For IPL 2026: आईपीएल के पिछले सीजन में तेज गेंदबाज दीपक चाहर का चेन्नई सुपर किंग्स से नाता टूट गया था और वो मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो गए थे। हालांकि, अब आईपीएल 2026 में उनकी वापसी फिर से पुरानी टीम में हो सकती है।

हालिया रिपोर्ट के अनुसार सीएसके को दीपक चाहर (Deepak Chahar) ट्रेड के माध्यम से अपना हिस्सा बना सकती है। अगर ऐसा होता है तो एमएस धोनी और दीपक का रीयूनियन एक बार फिर से फैंस को देखने को मिल जाएगा।

IPL 2026 के लिए CSK में शामिल होंगे Deepak Chahar?

एमएस धोनी का मास्टर स्ट्रोक, Deepak Chahar को किया फिर से टीम में शामिल

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) की गेंदबाजी एमएस धोनी को काफी पसंद आती है। इसी वजह से राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के बाद, धोनी ने दीपक को चेन्नई सुपर किंग्स में मौका दिया। यह तेज गेंदबाज 2018 से लेकर 2024 तक चेन्नई की टीम का अहम सदस्य रहा और काफी बढ़िया प्रदर्शन भी किया। हालांकि, 2023 और 2024 के सीजन में दीपक की फिटनेस सवालों के घेरे में रही और वह पूरे मैच नहीं खेल पाए।

इसके बाद, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा फैसला लेते हुए दीपक चाहर (Deepak Chahar) को रिलीज कर दिया। जहां, नीलामी में मुंबई इंडियंस ने दीपक को 9.25 करोड़ में खरीदा। चाहर ने एमआई के लिए 14 मैचों में 11 विकेट लिए। हालांकि, मुंबई की टीम में शार्दुल ठाकुर की एंट्री हो गई है। तो ऐसा लग रहा है कि शायद दीपक को ट्रेड या रिलीज किया जा सकता है।

इसी वजह से अगर मुंबई इंडियंस ने ट्रेड में दिलचस्पी दिखाई तो फिर चेन्नई सुपर किंग्स अपने इस पुराने पेसर को वापस ला सकती है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि दीपक चाहर (Deepak Chahar) को कैश डील के माध्यम से सीएसके अपने साथ जोड़ सकती है।

दीपक चाहर (Deepak Chahar) के अलावा इन 3 खिलाड़ियों पर भी CSK की नजर

रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ दीपक चाहर (Deepak Chahar) को ही नहीं, बल्कि तुषार देशपांडे, लियाम लिविंगस्टोन और ग्लेन मैक्सवेल को भी अपने साथ जोड़ने को देख रही है। तुषार पहले भी सीएसके के लिए खेल चुके हैं लेकिन पिछले सीजन वह राजस्थान रॉयल्स में शामिल थे। वहीं, लिविंगस्टोन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मौका दिया था, जबकि मैक्सवेल पंजाब किंग्स में थे।

ऐसे में इन तीनों ही खिलाड़ियों को ट्रेड के माध्यम से चेन्नई सुपर किंग्स अपने साथ जोड़ने को देख रही है। चाहर और देशपांडे के आने से सीएसके के पास भारतीय तेज गेंदबाजों के रूप में दो अच्छे विकल्प आ जाएंगे। वहीं, लिविंगस्टोन और मैक्सवेल के आने से सीएसके मिडिल ऑर्डर में तेजी से रन बनाने की समस्या को दूर कर सकती है। इसके अलावा, ये दोनों स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं।

CSK में संजू सैमसन की एंट्री का जल्द हो सकता है ऐलान

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का सबसे बड़ा ट्रेड होने की खबर है। जहां राजस्थान रॉयल्स अपने कप्तान संजू सैमसन के बदले चेन्नई सुपर किंग्स से रवींद्र जडेजा और सैम करन को अपने साथ जोड़ रही है। अभी तक इस ट्रेड का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि डील फाइनल हो गई है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

FAQs

दीपक चाहर CSK में कैसे शामिल हो सकते हैं?
दीपक चाहर CSK में ट्रेड के माध्यम से शामिल हो सकते हैं।
दीपक चाहर अभी IPL में किस टीम का हिस्सा हैं?
दीपक चाहर अभी IPL में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें: KKR के दिग्गज को IPL 2026 से पहले मिली कप्तानी, पहली बार इस टूर्नामेंट में संभालेंगे कमान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!