मुंबई से ताल्लुक रखने वाले मुशीर खान (Musheer Khan) को आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स की टीम के द्वारा 30 लाख रुपए की कीमत में जोड़ा गया था। पंजाब किंग्स की मैनेजमेंट के द्वारा अभी तक इन्हें किसी भी मुकाबले की प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया है। इनके समर्थकों का मानना है कि, इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में हर एक परिस्थिति में मौका देना चाहिए।
अब खबरें आई हैं कि, मुशीर खान (Musheer Khan) ने एक दूसरी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने का फैसला किया है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही हैरान हो गए हैं कि, बीच टूर्नामेंट में ये कैसे किसी टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
आईपीएल के बीच इस टीम के साथ जुड़े Musheer Khan

पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer Khan) के बारे में खबरें आई हैं कि, इन्होंने अब बीच टूर्नामेंट के दौरान एक दूसरी लीग में खेलने का फैसला कर लिया है। इसके साथ ही इन्हें नीलामी में भारी कीमतों में खरीदा गया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, मुशीर खान आईपीएल छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद ये मुंबई टी20 लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। इन्हें नीलामी के दौरान आर्क अंधेरी की टीम ने इन्हें 15 लाख की कीमत में अपने साथ जोड़ा है।
इसे भी पढ़ें – IND vs BAN: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग XI, वैभव-प्रियांश ओपनर, नंबर-3-4-5 पर आयुष-पोरल-अनिकेत
इस टीम के लिए खेलते दिखाई देंगे मुशीर खान
युवा खिलाड़ी मुशीर खान (Musheer Khan) आईपीएल 2025 के बाद मुंबई टी20 लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे और इन्हें 15 लाख की कीमत में आर्क अंधेरी की टीम ने खरीदा है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मई से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 8 जून के दिन खेला जाएगा।
Musheer Khan is sold for 15 lakhs(highest ) to ARCS andheri in T20 mumbai league Auction
He will play for shivam dube’s team pic.twitter.com/09J7oJNxu6
— Sawai96 (@Aspirant_9457) May 7, 2025
मुशीर खान एक टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए इन्होंने कई मर्तबा बेहतरीन पारियां खेली हैं। इसी वजह से इन्हें नीलामी के दौरान पंजाब किंग्स की टीम के द्वारा खरीदा गया था। लेकिन पंजाब किंग्स की टीम के पास टॉप ऑर्डर में प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर, जोस इंग्लिस जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और इसी वजह से इन्हें मौका नहीं मिल पाया है।
बेहद ही शानदार हैं घरेलू क्रिकेट में आकड़े
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, मुशीर खान ने अभी तक सीमित ओवरों की क्रिकेट में मुंबई के लिए डेब्यू नहीं किया है। इन्होंने सिर्फ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ही पदार्पण किया है और इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 9 प्रथम श्रेणी मैचों की 15 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 51.14 की बेहतरीन औसत से 716 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने कुल 8 बल्लेबाजों का शिकार किया है।
इसे भी पढ़ें – ‘OPREATION SINDOOR’ ने IPL में मचाई सनसनी, BCCI ने अचानक बदला शेड्यूल, पंजाब किंग्स के 2 मुकाबले शिफ्ट