Mustafizur Rahman: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में खरीददार मिलने के बावजूद, आगामी सीजन में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। उन्हें 9.2 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था। हालांकि, फिर बीसीसीआई के कहने पर केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया।
मुस्ताफिज़ुर रहमान (Mustafizur Rahman) को रिलीज किए जाने के बाद, बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने मैच भारत से शिफ्ट करने की मांग की, साथ ही आईपीएल की ब्राडकास्टिंग भी बैन कर दी। वहीं, अब मुस्ताफिजुर कानूनी तौर पर बीसीसीआई से निपटने की तैयारी कर रहे हैं।
BCCI से निपटने के लिए मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) लेंगे कानून की मदद?
आईपीएल 2026 से निकाले जाने के कारण मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को काफी ज्यादा धनराशि का नुकसान हुआ है और अब इसकी भरपाई के लिए बांग्लादेशी तेज गेंदबाज कानूनी मदद का रास्ता अपना सकता है। हालांकि, यह काम मुस्ताफिजुर खुद नहीं कर रहे हैं, बल्कि क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश (CWAB) ने इस मामले को अपने हाथ में ले लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, CWAB का मुख्य फोकस यह था कि मुस्ताफिज़ुर रहमान (Mustafizur Rahman) के पेशेवर और वित्तीय हितों की रक्षा कैसे की जाए। संगठन को यह चिंता थी कि बिना खिलाड़ी की गलती के उनका IPL कॉन्ट्रैक्ट खत्म होना, उनके करियर और आर्थिक स्थिति दोनों पर असर डाल सकता है।
CWAB ने इस मुद्दे पर वरिष्ठ स्तर पर कई मीटिंग की और यह समझने की कोशिश की कि क्या कोई कानूनी विकल्प मौजूद है। इसी क्रम में उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेटर्स एसोसिएशन (WCA) से भी संपर्क किया, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों के अधिकारों की रक्षा करने वाली संस्था है।
वर्ल्ड क्रिकेटर्स एसोसिएशन से सलाह
WCA के साथ हुई बातचीत में यह संकेत मिला कि अगर जरूरत पड़ी, तो उनके अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े कानूनी सलाहकारों को भी इस मामले में शामिल किया जा सकता है। इससे CWAB को यह भरोसा मिला कि भले ही KKR का फैसला बदला न जा सके, लेकिन किसी तरह के मुआवज़े की संभावना पर काम किया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार, शुरुआती चर्चा में यह लगभग तय माना जा रहा था कि टीम में वापसी संभव नहीं है, लेकिन खिलाड़ी को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए कानूनी रास्ता अपनाया जा सकता है। हालांकि, अंतिम फैसला पूरी तरह मुस्ताफिज़ुर रहमान (Mustafizur Rahman) पर छोड़ दिया गया था।
मुआवज़े की उम्मीद, लेकिन फैसला मुस्ताफिजुर रहमान के हाथ
CWAB की ओर से यह रुख साफ था कि वे खिलाड़ी पर किसी भी तरह का दबाव नहीं डालेंगे। संगठन केवल विकल्प सामने रखेगा और आगे बढ़ना या नहीं, यह मुस्ताफिजुर रहमान खुद तय करेंगे। इसी वजह से CWAB ने सभी संभावनाओं को खुला रखा और मुस्ताफिजुर के अंतिम निर्णय का इंतजार किया।
इस बीच कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि मुस्ताफिजुर IPL कॉन्ट्रैक्ट गंवाने को लेकर ज्यादा परेशान नहीं हैं। एक पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटर ने यहां तक कहा कि मुस्ताफिज़ुर मानसिक रूप से मजबूत हैं और इस पूरे मामले को लेकर ज्यादा चिंता नहीं कर रहे।
CWAB के समर्थन के बावजूद मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने कानूनी रास्ता अपनाने से किया इनकार
CWAB ने जरूर मुस्ताफिजुर रहमान को बीसीसीआई पर केस करने का कानूनी रास्ता बताया था लेकिन इस तेज गेंदबाज ने किसी भी तरह के एक्शन से इनकार कर दिया है। मुस्ताफिजुर ने CWAB के चेयरमैन मोहम्मद निथुन को अपना निजी फैसला बता दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वे फिलहाल किसी भी कानूनी प्रक्रिया में नहीं जाना चाहते और इस मामले को यहीं खत्म करना पसंद करेंगे।
FAQs
IPL 2026 के लिए मुस्ताफिजुर रहमान को केकेआर ने कितनी रकम में खरीदा था?
केकेआर ने किसके निर्देश पर मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज किया?
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से हुए बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, BCCI ने गंभीर के फेवरेट खिलाड़ी को दी जगह
