IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच अब आपसी तनाव बढ़ते जा रहे हैं। जिस कारण सभी मैच रद्द किए जा रहे हैं। बता दें बीती शाम भारत और पाकिस्तान के बीच आकाशी जंग देखने को मिली। उसके बाद धर्मशाला में हो रहे दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) के मैच को भी बीच में ही रोक दिया गया।
अब खबर आ रही है IPL 2025 को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है और बाद में इसकी नई तारिखों का ऐलान होगा। IPL 2025 की नई तारिखों को लेकर कई रिपोर्ट आ रही है। बीसीसीआई टीम इंडिया के मैचों को कैंसिल कर उस विंडो पर आईपीएल कराने का विचार कर रही है।
एशिया कप हुआ रद्द
बता दें भारत पाकिस्तान के बीच हालात अब बद से बदतर होते जा रहे हैं। जिस कारण सुरक्षा के नजरिए से बीसीसीआई ने कल धर्मशाला में चल रहे दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच को भी बीच में ही रोक दिया।
उसके बाद अब प्रख्यात पत्रकार विक्रांत गुप्ता की एक रिपोर्ट आ रही है कि एशिया कप को स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई इस साल एशिया कप का आयोजन नहीं करेगा। बता दें इस साल बीसीसीआई को ही इसकी मेजबानी करनी थी।
No Asia Cup this year so the September window is what the IPL is looking for (Two weeks) in the final leg of IPL 2025 https://t.co/7rV54L4LfW
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) May 9, 2025
यह भी पढ़ें: ‘इनको फिर लॉलीपॉप मिल गया….’ IPL 2025 हुआ सस्पेंड, तो X पर आई मीम्स की बाढ़, लोगो ने RCB को किया ट्रोल
एशिया कप की विंडो में होगा IPL 2025 संपन्न
वर्तमान समय में भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल 2025 को भी फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहेगी। जिस कारण अभी के लिए इसे स्थगित कर दिया गया है।
हालांकि अब विक्रांत गुप्ता ने अपने ट्विटर अकांउट पर एक जानकारी साझा की है, जिसके अनुसार उम्मीदतन आईपीएल के बचे हुए मैच एशिया कप की विंडो यानी की सितंबर में कराए जा सकता है। बता दें आईपीएल के संपन्न होने में अब लगभग 2 हफ्ते का समय शेष है।
No Asia Cup this year so the September window is what the IPL is looking for (Two weeks) in the final leg of IPL 2025 https://t.co/7rV54L4LfW
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) May 9, 2025
बचे हुए हैं इतने मैच
बता दें आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर ही है। लीग के समापन में ज्यादा समय शेष नहीं है। आईपीएल के 74 मैचों में से 58 मैच खेले जा चुके हैं। अब महज 16 मैचों का खेल बचा है। जिसमें लगभग 2 हफ्ते का समय बचा है।
अब अगर अंत तालिका की बात करें तो गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16-16 अंक के साथ शीर्ष में हैं तो वहीं पंजाब किंग्स 15 अंक के साथ तीसरे और मुबंई इंडियंस 14 अंक के साथ चौके स्थान पर है। ये चारो टीम प्लेऑफ की प्रबल दावेदार हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की पत्नी Ritika Sajdeh ने भारत-पाकिस्तान के बीच छिड़े तनाव पर किया पोस्ट, आर्मी के लिए लिखा भावुक नोट