Nita Ambani: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जिताने वाले दिग्गज कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्र अब काफी अधिक हो गई है और अब उनका प्रदर्शन उस तरह का नहीं है जैसे कि उनसे उम्मीद की जाती है।
यही कारण है कि आईपीएल 2026 से पहले मुंबई टीम की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकती हैं, जो इन दिनों अपने बल्ले से आतंक मचाए हुए है।
इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं Nita Ambani
दरअसल, मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) जिस खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती हैं वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई स्टार मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) हैं। मालूम हो कि मैथ्यू शॉर्ट इन दिनों मेजर क्रिकेट लीग के तीसरे सीज़न यानी एमएलसी 2025 (MLC 2025) में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns) की ओर से तहलका मचा रहे हैं।
इसी को देखते हुए एमआई उन्हें अपनी स्क्वाड में शामिल कर सकती हैं। आईपीएल 2026 के लिए होने वाले ऑक्शन के दौरान नीता अंबानी (Nita Ambani) उनपर काफी भारी बोली भी लगा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में नहीं मिला मौका, तो अब अमेरिका टीम में शामिल हुए ये 2 खिलाड़ी, कभी थे टीम इंडिया के स्टार
MLC 2025 में कुछ ऐसा है मैथ्यू शॉर्ट का प्रदर्शन
MLC 2025 में मैथ्यू शॉर्ट ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की ओर से खेलते हुए 6 मैचों की 6 पारियों में 353 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 58.83 की औसत और 169.71 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 91 रनों का रहा है और उन्होंने इस सीजन 5 अर्धशतक जड़े हैं।
वह इस समय MLC 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनका टी20 क्रिकेट में ओवरऑल रिकॉर्ड भी काफी बेहतरीन है प्लस अभी वह युवा हैं और एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ओपनिंग के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में भी खेल सकते हैं। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर विकेट भी चटका सकते हैं।
कुछ ऐसा है मैथ्यू शॉर्ट का टी20 रिकॉर्ड
29 वर्षीय मैथ्यू शॉर्ट ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 14 मैचों की 13 पारियों में 293 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 22.53 और स्ट्राइक रेट 163.68 का रहा है। उन्होंने इस दौरान 66 के बेस्ट स्कोर के साथ सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा है।
लेकिन ओवरऑल टी20 क्रिकेट में उनके बल्ले से अब तक 131 मैचों की 126 पारियों में 3335 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 28.26 की औसत और 148.61 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 109 रनों का रहा है। उन्होंने इस दौरान 2 शतक और 23 अर्धशतक भी जड़े हैं। इतना ही नहीं उन्होंने 87 पारियों में 51 बल्लेबाजों का शिकार भी किया है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 22 रन देकर 5 विकेट रहा है।
The way Matthew Short has played in MLC 2025, there is every possibility that he will be sold for a big amount in the IPL 2026 auction.
– Any Idea Which team will go for him? #MLC2025 pic.twitter.com/RW1aqZA6vf
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) July 6, 2025
साल 2023 आईपीएल में मिला था पहला और अंतिम चांस
बताते चलें कि मैथ्यू शॉर्ट को आईपीएल में पहली और आखिरी बार साल 2023 में खेलने का अवसर मिला था। 2023 में वह पंजाब किंग्स की ओर से खेलते दिखाई दिए थे। 6 मैचों में उन्होंने महज 117 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 127.117 और औसत 19 की थी। वहीं उनके बल्ले से बेस्ट पारी 36 रनों की निकली थी।
मगर इस समय वह जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं उसके अनुसार उन्हें आईपीएल में अच्छे दाम पर खेलने का मौका मिल सकता है और वह आईपीएल में कमाल भी कर सकते हैं।