Posted inIndian Premier League (IPL)

नीता अंबानी ने खोज लिया MI को 2026 IPL जीताने वाला ऑलराउंडर, नीलामी में 35 करोड़ भी देने को रेडी

Nita Ambani has found the all-rounder who will help MI win the 2026 IPL, is ready to pay 35 crores in the auction

IPL 2026: आईपीएल 2025 भले ही समाप्त हो गया है लेकिन ये सीजन मुंबई इंडियंस के लिए वैसा नहीं गया है जिसकी उम्मीद टीम ने की थी. मुंबई इंडियंस की टीम इस बार प्लेऑफ में जरूर पहुंची थी लेकिन क्वालीफ़ायर 2 में उन्हें पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

मुंबई की टीम को इस साल लोअर आर्डर में अच्छे ऑलराउंडर की कमी खली थी जो कि हार्दिक के साथ मिलकर टीम को मैच जीता सकें या फिर बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल हो. हालाँकि इस बार उन्होंने आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए ऐसा धाकड़ ऑलराउंडर खोज लिया है जो कि उनका ख़िताब का सूखा ख़त्म कर सकता है.

IPL 2026 में हॉट प्रॉपर्टी साबित हो सकते हैं जैक एडवर्ड्स

नीता अंबानी ने खोज लिया MI को 2026 IPL जीताने वाला ऑलराउंडर, नीलामी में 35 करोड़ भी देने को रेडी 1आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स है. जैक एडवर्ड्स ने इस बार अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपनी टीम को पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी है. जैक न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी अपनी टीम के लिए छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेल रहे है.

Also Read: भारत की टी20 ड्रीम टीम का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं मिली जगह

इस बार जैक एडवर्ड्स ने आईपीएल के ऑक्शन के लिए अपने आप को रजिस्टर नहीं किया था लेकिन जिस लिहाज से उन्होंने एमएलसी में प्रदर्शन किया है उसके बाद आईपीएल 2026 में उनको टीम में लेने के लिए काफी जद्दोजहेद देखने को मिल सकती है.

एडवर्ड्स को लेने के लिए मुंबई की टीम लगा सकती है जोर

जैक एडवर्ड्स को टीम में शामिल करने के लिए मुंबई की टीम किसी भी सीमा तक बोली लगाने को तैयार हो सकती है. क्योंकि मुंबई की टीम पिछले 5 सालों से अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत पायी है जो उनकी जैसी चैंपियन टीम के लिए खतरे की घंटी है. इस बार मुंबई ने काफी अच्छी टीम तैयार की थी लेकिन कुछ एक जगह थी जहाँ पर कमी दिख रही थी इसलिए वो जैक एडवर्ड्स को शामिल करके टीम को इन्विंसिबल बनाने का प्रयास कर सकती है.

शानदार रहा है जैक एडवर्ड्स का प्रदर्शन

वहीँ अगर जैक एडवर्ड्स का एमएलसी में प्रदर्शन देखें, तो वो काफी अच्छा है. उन्होंने इस सीजन में अभी तक 7 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 24.11 की औसत और 16 के स्ट्राइक रेट तथा लगभग 9 की इकॉनमी से 9 विकेट चटकाए है. वहीँ अगर उनकी बल्लेबाजी देखी जाए, तो उन्होंने 7 मैचों में 19.83 की औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से 119 रन बनाये है और उनका सर्वाधिक स्कोर 42 रन रहा है.

Also Read: रोहित (कप्तान), अय्यर (उपकप्तान), केएल (कीपर), चहल, हार्दिक…बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने 

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!