Mumbai Indians: आईपीएल 2026 (IPL 2026) को लेकर फिर चर्चा का दौर शुरू हो चुका है। इसकी बड़ी वजह अगले सीजन से पहले होने वाला मिनी ऑक्शन है, जिससे पहले फिर से सभी टीमें अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करती हुई नजर आएंगी।
पिछले साल मेगा ऑक्शन में तो काफी बड़ी तादाद में खिलाड़ियों को रिलीज किया गया था। हालांकि, मिनी ऑक्शन को देखते हुए इसकी कम ही उम्मीद है लेकिन फिर भी कुछ बड़े नामों को रिलीज किया जा सकता है।
IPL 2026 का मिनी ऑक्शन दिसंबर में होने की उम्मीद
हाल ही में आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन को लेकर एक नामचीन साइट ने बड़ा अपडेट जारी किया था, जिसके मुताबिक खिलाड़ियों की नीलामी दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में हो सकती हैं। वहीं, इसके लिए 13 से 15 दिसंबर की विंडो रखी गई है। इसके अलावा ऑक्शन का आयोजन इस बार भारत में ही हो सकता है। पिछली बार मेगा ऑक्शन सऊदी के जेद्दाह में हुआ था।
IPL 2026 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने की अंतिम तारीख भी आई सामने!
आईपीएल के हर ऑक्शन से पहले टीमों को खिलाड़ियों को रिटेन-रिलीज करने की एक डेडलाइन दी जाती है। उस दिन तक या उससे पहले तक, सभी के पास अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन करने का समय रहता है और समय की समाप्ति पर टीमों को बीसीसीआई के पास लिस्ट सौंपनी होती है।
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले भी ऐसा ही होगा और रिपोर्ट के मुताबिक इस बार टीमों के पास 15 नवंबर तक का समय है। यानी इस दिन तक टीमें खिलाड़ियों को रिटेन व रिलीज करने का फैसला ले सकती हैं।
Mumbai Indians भी कुछ खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज
आईपीएल 2026 से पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस भी अपने कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। मुंबई की टीम ने कई सीजन से आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है। इस टीम ने आखिरी बार 2020 में टाइटल अपने नाम किया था लेकिन इसके बाद से सफलता नहीं मिल पाई है। आईपीएल 2024 से पहले कप्तानी में भी बदलाव हुआ था और हार्दिक पांड्या को कमान सौंपी गई थी लेकिन वो भी अभी तक खिताबी सूखा नहीं खत्म कर पाए हैं।
आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को रिटेन कर अपना कोर बरकरार रखा था और अन्य खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा था। कुछ खिलाड़ियों ने अपने ऊपर जताए गए भरोसे को सही साबित किया लेकिन कुछ ने निराश भी किया। इसी वजह से एमआई भी मिनी ऑक्शन को देखते हुए कुछ कड़े फैसले ले सकती है।
IPL 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले इन 3 खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस कर सकती है रिलीज
मुंबई इंडियंस के स्क्वाड में काफी सारे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में उनके लिए रिलीज करने का फैसला आसान नहीं होने वाला है। हालांकि, सोशल मीडिया पर कयास लगने शुरू हो गए हैं और जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है, उसमें तेज गेंदबाज दीपक चाहर और रीस टॉपली व मिस्ट्री स्पिनर एम गजनफर का नाम शामिल है।
Deepak Chahar – 9.25 cr
Reece Topley – 0.75 cr
Allah Ghazanfar – 4.8 cr
Additional price – 5 crTotal purse – Approx 20 crore.
Anyone else you want Mumbai Indians to release?
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) October 11, 2025
दीपक चाहर समेत इन 3 खिलाड़ियों की होगी MI से छुट्टी!
आईपीएल 2026 के लिए मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स से रिलीज हुए दीपक को 9.25 करोड़ में खरीदा था। चाहर से काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 11 विकेट ही अपने नाम किए। अगले सीजन के लिए उनको रिटेन करने का फैसला थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि उनकी फिटनेस भी सवालों के घेरे में रहती है। इसी वजह से एमआई उन्हें रिलीज कर सकती है।
वहीं, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली को मुंबई इंडियंस ने 75 लाख में खरीदा था लेकिन उन्हें पूरे सीजन सिर्फ 1 ही मैच खिलाया। ट्रेंट बोल्ट की मौजूदगी में टॉपली का खेलना मुश्किल ही है, साथ ही उनकी फिटनेस भी काफी खराब है। इसी वजह से उन्हें भी आईपीएल 2026 से पहले रिलीज किया जा सकता है।
अफगानिस्तान के युवा मिस्ट्री स्पिनर एएम गजनफर को 4.80 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था लेकिन वह टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही इंजरी का शिकार हो गए थे और फिर आईपीएल 2025 से बाहर हो गए थे। ऐसे में गजनफर को रिलीज करने का फैसला लेकर एमआई आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के लिए अपनी पर्स वैल्यू बढ़ा सकती है।
FAQs
IPL 2026 के लिए मुंबई इंडियंस किन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है?
IPL 2026 का मिनी ऑक्शन कब हो सकता है?
यह भी पढ़ें: IPL 2026 में CSK से खेलते नजर आएंगे हार्दिक पांड्या! सोशल मिडिया पोस्ट से मची हलचल