Posted inIndian Premier League (IPL)

नीलामी में इस रणजी गेंदबाज को किसी भी कीमत में खरीदना चाहती नीता अंबानी, ट्रायल में बुलाया, 150 की स्पीड से करता बॉल

नीलामी में इस रणजी गेंदबाज को किसी भी कीमत में खरीदना चाहती Nita Ambani, ट्रायल में बुलाया, 150 की स्पीड से करता बॉल

Nita Ambani eyes on this Ranji’s Bowler: आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट की घोषणा 15 नवंबर को कर दी। अब सभी की नजर 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली नीलामी पर हैं, जिसमें टीमों का प्रयास अपने स्क्वाड में खाली हुए स्लॉट्स को भरने का होगा।

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस में भी मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने कुछ बदलाव किए हैं और उन्हें भी कुछ खिलाड़ियों की दरकार है। ऐसे में जानकारी सामने आई है कि वो रणजी के ऐसे गेंदबाज को टारगेट कर रही हैं, जिसने धमाल मचा रखा है।

रणजी के इस खतरनाक गेंदबाज को Nita Ambani की टीम ने ट्रायल पर बुलाया

नीता अंबानी (Nita Ambani) के मालिकाना हक वाली मुंबई इंडियंस ने 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। वहीं, अर्जुन तेंदुलकर को लखनऊ सुपर जायंट्स में ट्रेड के माध्यम से भेज दिया। ऐसे में अब उसे भारतीय पेसर की तलाश है। इसी वजह से मुंबई इंडियंस की नजर अब रणजी ट्रॉफी पर गई है और उसने जम्मू एंड कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी को हाल ही में ट्रायल के लिए बुलाया।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, आकिब नबी शुक्रवार को घनसोली स्थित मुंबई इंडियंस के केंद्र में ट्रायल के लिए उपस्थित हुए। जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी 2024/25 में 44 विकेट अपने नाम किए और न केवल दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, बल्कि इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी बने।

मौजूदा समय में भी उनका फॉर्म शानदार है और इस रणजी सीजन में 29 विकेट झटक चुके हैं। शायद यही वजह है कि नबी पर नीता अंबानी (Nita Ambani) ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है।

T20 फॉर्मेट में आकिब नबी का रिकॉर्ड नहीं है प्रभावशाली

नीता अंबानी (Nita Ambani) ने भले ही आकिब नबी को मुंबई इंडियंस के लिए ट्रायल पर बुलाया हो लेकिन उन्हें सबसे छोटे फॉर्मेट में दाएं हाथ के इस पेसर के साधारण रिकॉर्ड को भी ध्यान में रखना होगा। नबी ने अभी तक अपने टी20 करियर में 27 मैच खेले हैं और इसमें उनके नाम 28 विकेट ही दर्ज हैं।

ऐसे में साफ पता चल रहा है कि नबी को बहुत ज्यादा विकेट नहीं मिले हैं। हालांकि, देखना होगा कि नबी ने ट्रायल पर कैसा किया है और नीता अंबानी (Nita Ambani) उनको लेकर क्या फैसला लेती हैं।

सबसे छोटी पर्स वैल्यू के साथ नीलामी में नजर आएंगी नीता अंबानी

आईपीएल 2026 के लिए मुंबई इंडियंस ने कुल 20 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और इसके लिए उसे 122.25 करोड़ की रकम खर्च करनी पड़ी है। परिणामस्वरूप अब उसके पास 2.75 करोड़ रुपये की राशि ही शेष है, जिसमें उसे कुल 5 खिलाड़ी खरीदने हैं।

अब देखना होगा कि इस छोटो पर्स वैल्यू के साथ नीता अंबानी (Nita Ambani) किन खिलाड़ियों पर भरोसा जताती हैं। उनके लिए ज्यादा बड़े प्लेयर को खरीदना संभव नहीं हो पाएगा, क्योंकि दूसरी टीमों के पास पर्स वैल्यू ज्यादा है।

IPL 2026 के लिए नीता अंबानी ने मुंबई इंडियंस के स्क्वाड में इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

*अल्लाह गजनफर, अश्विनी कुमार, *कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मयंक मारकंडे (ट्रेड), *मिचेल सैंटनर, नमन धीर, रघु शर्मा, राज अंगद बावा, रॉबिन मिंज, रोहित शर्मा, *रयान रिकेल्टन, शार्दुल ठाकुर (ट्रेड), *शेरफेन रदरफोर्ड (ट्रेड), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, *ट्रेंट बोल्ट, *विल जैक्स

* विदेशी खिलाड़ियों को प्रदर्शित करता है

FAQs

नीता अंबानी ने रणजी के किस गेंदबाज को ट्रायल के लिए बुलाया ?
नीता अंबानी ने रणजी में खेलने वाले जम्मू एंड कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी को ट्रायल के लिए बुलाया।
IPL 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए मुंबई इंडियंस के पास कितनी पर्स वैल्यू है?
IPL 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए मुंबई इंडियंस के पास 2.75 करोड़ पर्स वैल्यू है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction से पहले Nita Ambani ने कर लिया तय, इन 9 खिलाड़ियों को कर रही रिलीज, नोट कर लीजिये नाम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!