Delhi Capitals Trade: आईपीएल 2026 के लिए रिटेंशन की समयसीमा आज शाम 5 बजे समाप्त हो रही है। इससे पहले काफी सारी टीमों ने अपने स्क्वाड में फेरबदल किया है और कई नए खिलाड़ियों को ट्रेड के माध्यम से अपने साथ जोड़ा है। इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स का नाम भी जुड़ गया है।
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने राजस्थान रॉयल्स से नितीश राणा को ट्रेड कर अपने साथ शामिल किया है। राणा दिल्ली के लिए ही घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं। ऐसे में एक तरह से यह उनकी घर वापसी है।
IPL 2026 के लिए Delhi Capitals में ट्रेड हुए नितीश राणा

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने नितीश राणा को रिलीज कर दिया था और उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। राजस्थान रॉयल्स के लिए नितीश ने 11 मैचों में 161.94 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए। हालांकि, यह प्रदर्शन राजस्थान को काफी नहीं लगा और इसी वजह से उन्होंने नितीश को दिल्ली के साथ ट्रेड कर दिया।
आईपीएल की मीडिया रिलीज के मुताबिक, बाएं हाथ के बल्लेबाज़ नितीश राणा अब राजस्थान रॉयल्स से हुए ट्रेड के बाद दिल्ली कैपिटल्स ((Delhi Capitals) का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह अपनी मौजूदा 4.2 करोड़ रुपये की फीस पर बने रहेंगे, जिस पर RR ने TATA IPL 2025 सीज़न से पहले नीलामी में बोली लगाई थी। राणा, जिन्होंने 100 से ज़्यादा मैच खेले हैं, 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर चुके हैं, जब श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर हो गए थे।
नितीश राणा के पास आईपीएल का काफी ज्यादा अनुभव है। उन्होंने 118 मैचों में 20 फिफ्टी की मदद से 2853 रन बनाए हैं। ऐसे में उनके आने से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पास एक अच्छा भारतीय बल्लेबाज आ गया है, जिसकी कमी उन्हें पिछले सीजन काफी खली थी।
Made in Dilli. Now playing for Dilli 😌💙 pic.twitter.com/z6LPMHOTby
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) November 15, 2025
Delhi Capitals से नितीश राणा के बदले राजस्थान रॉयल्स ने खतरनाक फिनिशर को किया शामिल
दिल्ली कैपिटल्स और (Delhi Capitals) राजस्थान रॉयल्स के बीच नितीश राणा का ट्रेड पैसों से नहीं, बल्कि खिलाड़ी के माध्यम से हुआ है। इसी वजह से डीसी ने अपने स्क्वाड में शामिल दक्षिण अफ्रीका के डोनोवन फरेरा को राजस्थान रॉयल्स को सौंप दिया है। आरआर ने फरेरा को फिनिशर के तौर पर चुना है, क्योंकि उनके पास बड़े शॉट खेलने की क्षमता है और उनका रिकॉर्ड भी टी20 में जबरदस्त है।
राजस्थान रॉयल्स में ट्रेड के माध्यम से आने पर डोनोवन फरेरा को फायदा हुआ है, क्योंकि उनकी फीस अब 75 लाख से 1 करोड़ हो गई है। आईपीएल रिलीज में बताया गया कि ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा दिल्ली कैपिटल्स ((Delhi Capitals) से सफल ट्रेड के बाद अपनी पहली फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स में वापसी करेंगे। ट्रांसफर एग्रीमेंट के अनुसार, उनकी फीस 75 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दी गई है।
𝘋𝘰𝘯 𝘬𝘰 𝘱𝘢𝘬𝘢𝘥𝘯𝘢 𝘮𝘶𝘴𝘩𝘬𝘪𝘭 𝘯𝘢𝘩𝘪, we just got him back 🕶️💗
Welcome home again, Donovan Ferreira 🔥 pic.twitter.com/Xhkx3pQBXS
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 15, 2025
आपको बता दें कि इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स से ही की थी। 2024 के सीजन में फरेरा ने 2 मैच खेले थे और फिर उन्हें रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद, 2025 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उन्हें सिर्फ 1 मैच में मौका दिया। फरेरा के टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अभी तक 127 मैचों में 167.57 की स्ट्राइक रेट से 2336 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में 22 विकेट अपने नाम किए हैं।