Posted inIndian Premier League (IPL)

1-2 नहीं, बल्कि पूरे 16 खिलाड़ियों ने दोबारा IPL 2025 में खेलने से किया इनकार, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

Not 1-2, but 16 players refused to play again in IPL 2025, see the full list here

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक हप्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था. हालाँकि अब जब पाकिस्तान की तरफ से किये गए सभी हमलों का करारा जवाब दे दिया गया है तो उनकी तरफ से हमले रोक दिए गए है.

इसके चलते ही अब आईपीएल एक बार फिर से शुरू होने वाला है. हालाँकि विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान की तरफ से किये गए कायरतापूर्ण हमले की वजह से आईपीएल 2025 में आने से मना कर दिया है. आईपीएल एक हप्ते आगे बढ़ा है जिसके चलते कई सुपरस्टार प्लेयर्स भी आईपीएल 2025 को बीच में ही छोड़कर चले जायेंगे. तो चलिए जानते हैं कि आईपीएल 2025 में कौन कौन से खिलाड़ी नहीं आएंगे.

जोश हेज़लवुड IPL 2025 के बचे हुए मैचों में नहीं खेलेंगे

1-2 नहीं, बल्कि पूरे 16 खिलाड़ियों ने दोबारा IPL 2025 में खेलने से किया इनकार, यहाँ देखें पूरी लिस्ट 1

अपने पहले ख़िताब को तरस रही आरसीबी की टीम इस बार के आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी लेकिन आईपीएल बीच में रुकने के कारण सभी प्लेयर अपने घर वापस चले गए थे और अब बहुत से खिलाड़ियों ने आने से मना कर दिया है. मीडिया ख़बरों की मानें, तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोश हेज़लवुड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रोमरिओ शेफर्ड भी अब आईपीएल के बचे हुए मैचों में खेलते हुए नहीं दिख सकते है.

Also Read: 10 साल बाद Virat Kohli को होगा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का पछतावा, इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ने की कसक रह गई दिल में

शेफर्ड भी नहीं खेलेंगे पूरा आईपीएल

रोमरिओ शेफर्ड वेस्टइंडीज की टीम में है जो कि इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है इसलिए वो आने से मना कर सकते है जबकि हेज़लवुड सुरक्षा और शोल्डर इंजरी के चलते अब आगे आईपीएल में आगे खेलते हुए नहीं देख सकते है.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों ने IPL 2025 में किया में खेलने से मना

ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के कई खिलाड़ी अब आईपीएल में खेलने से मना कर दिया है. उनके बोर्ड ने भी उनके इस फैसले पर कहा है कि खिलाड़ी जो भी फैसला लेंगे वो उनके साथ है. आईपीएल के एक सप्ताह आगे बढ़ने के कारण टीमों को काफी नुकसान हो रहा है क्योंकि उनके मुख्य खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों के लिए खेलने चले जायेंगे जबकि बाकी खिलाड़ी हमले के कारण खेलना नहीं आना चाहते है.

Player Team
Josh Hazlewood RCB
Romario Shepherd RCB
Mujeeb Ur Rehman MI
Reece Topley MI
Mitchell Starc DC
Jake Fraser Mcgurk DC
Spencer Johnson KKR
Quinton Decock KKR
Mitchell Marsh LSG
Marco Jansen PBKS
Lockie Ferguson PBKS
Jofra Archer RR
Henrich Klassen SRH
Devon Conway CSK
Rachin Ravindra CSK

Also Read: RCB vs KKR MATCH PREDICTION IN HINDI: इस टीम ने पहली इनिंग में बना दिए 287-295 रन, तो ऐतिहासिक जीत तय

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!